देहरादून, अयोध्या में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा भगवान श्री राम जी के भव्य मंदिर निर्माण का शिलान्यास कार्यक्रम चला वहीं जी एम एस रोड स्थित कमलेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार 4 अगस्त से अखंड रामायण पाठ का भाजपा नेता जोगेद्र सिंह पुंडीर द्वारा आयोजन किया गया, जिसमें पं. सुनील उपाध्याय, पं. विपिन घिल्डियाल, पं. गोविंद शास्त्री तथा पं. माधो प्रसाद द्वारा राम जन्म भूमि पूजन के बाद रामायण पाठ का समापन किया गया और मंत्रोच्चारणं के साथ हवन करते हुए प्रसाद वितरण किया गया | रामायण पाठ से लेकर हवन तक के मुख्य पात्र कार सेवक राकेश शर्मा व उनकी पत्नी बबली शर्मा रहीं | इस अवसर आए हुए सभी सम्मानित जनों द्वारा हवन-पूजन में आहुति दी गई, साथ ही जोगेद्र पुंडीर द्वारा उक्त खुशी के माहौल वाले कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनों के साथ राम मंदिर निर्माण के लिए पूर्व में कुर्बान हुए कारसेवकों को श्रद्धांजलि देने के बाद पट्टा भेंट कर उनके द्वारा समाज व भाजपा के उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए सम्मानित किया गया | सम्मान देने वालों में संघ परिवार के 81 वर्षीय वयोवृद्ध पं. दीनदयाल जी के मित्र श्री कृष्ण कुमार सोति, अजय कांत, डा. मुकेश गोयल द्वारा भी श्रीमती मोना कौल, विकास शर्मा, सुनील घिल्डियाल, राकेश शर्मा, चयन सिंह, सुरेंद्र घेर, मनजीत सिंह, सूरज थापा आदि को सम्मानित किया गया। मंदिर में मोदीजी द्वारा किए जाने वाले शिलान्यास का स्क्रीन लगा कर सीधा प्रसारण देखने की पूर्ण व्यवस्था की गयी थी सायं मंदिर में 501 दीपक जलाकर व रंगोली बना कर लाईटों से सजाते हुए आतिशबाजी कर खुशियां मनायी गई |
Recent Comments