Sunday, November 24, 2024
HomeTrending Nowपुलिस महकमे को इंटरसेप्टर कार, ओवर स्पीड वालों अब खैर नहीं

पुलिस महकमे को इंटरसेप्टर कार, ओवर स्पीड वालों अब खैर नहीं

कोटद्वार, जनपद पुलिस को एक इंटरसेप्टर कार मिल गई है. जो ओवर स्पीड पर चलने वाले वाहनों का चालान करेगी. कार ने ट्रायल के दिन ही 6 ओवर स्पीड कारों का चालान किया है, इस कार की खासियत ये है कि कार में डिजिटल स्पीडोमीटर लगा हुआ है. यह दूर से ही वाहनों की स्पीड को नापकर वाहन के फोटोग्राफ समेत कई जानकारी प्रिंट कर देती है. जिस कारण ट्रैफिक इंचार्ज को ओवर स्पीड में चालान करने में सुविधा मिलती है. इस इंटरसेप्टर कार से ओवर स्पीड का चालान भी काफी महंगा है, जो कि न्यायालय व परिवहन विभाग के कार्यालय में ही भुगतान होगा. जबकि, नकद चालान का कोई प्रावधान नहीं है. इस कार से बचने का एक ही तरीका है कि सड़क पर स्पीड कंट्रोल करके ही चलना होगा. वरना इसकी नजर से बचना मुश्किल है. ये भी पढ़ेंः वाहनों की रफ्तार रोकेगा इंटरसेप्टर, तेज गाड़ियां चलाने वालों पर कार्रवाई ट्रैफिक इंचार्ज कृपाल सिंह ने बताया कि कोटद्वार में इंटरसेप्टर कार लाई गई है. इसका ट्रायल भी कर लिया गया है. ट्रायल के दौरान अभी तक 6 चालान इंटरसेप्टर कार ने किए हैं. इंटरसेप्टर कार का सबसे बड़ा फायदा पहाड़ी क्षेत्रों में मिलेगा. क्योंकि, पहाड़ी क्षेत्रों में जो वाहन ओवर स्पीड से चलते थे. उनकी स्पीड नापने में हम असमर्थ रहते हैं. कार में स्पीडोमीटर लगा है, जो ओवर स्पीड में चल रहे वाहनों की फोटोग्राफ प्रिंट कर देती है. साथ ही कार में एक अल्को मीटर भी है. जो लोग सड़कों पर शराब पीकर वाहन चलाते हैं. उन्हें अल्को मीटर से आसानी से पकड़ा जा सकेगा. अब इंटरसेप्टर कार के आ जाने से पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सकेगा. जबकि, ट्रैफिक कंट्रोल में भी इसका फायदा मिलेगा |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments