Monday, January 6, 2025
HomeTrending Nowबदरीनाथ धाम में 11 करोड़ की लागत से बनेगा पर्यटक आवास गृह,...

बदरीनाथ धाम में 11 करोड़ की लागत से बनेगा पर्यटक आवास गृह, मुख्यमंत्री योगी ने किया शिलान्यास

चमोली(गोपेश्वर), अपनी बदरी केदार यात्रा पर आये यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 11 करोड़ रुपये की लागत से पहाड़ी शैली बनने वाले पर्यटन आवास गृह का बदरीनाथ धाम में मंगलवार को शिलान्यास किया। बदरीनाथ धाम में इस दौरान उनके साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे। इससे बदरीनाथ धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों को अब उच्च स्तरीय आवास एवं खानपान की सुविधाएं मिलेंगी।

उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से बदरीनाथ धाम में चार हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में पर्यटन आवास गृह का निर्माण किया जाएगा। इसकी लागत लगभग 11 करोड़ रुपये है।
बदरीनाथ में हेलीपैड व राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप चार हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से पर्यटकों की सुविधा के लिए पर्यटन आवास गृह का निर्माण किया जाएगा, इस भवन के निर्मित होने से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत देश-दुनिया से आने वाले पर्यटकों को बदरीनाथ धाम में ठहरने की बेहतर सुविधा मिलेगी।

हालांकि, उत्तराखंड पर्यटन विभाग की ओर से भी यहां पर पर्यटन आवास गृह की सुविधा है, लेकिन यात्रा सीजन के दौरान तीर्थ यात्रियों की संख्या बढ़ने पर ठहरने की व्यवस्था कम पड़ जाती थी, जिससे पर्यटकों को दर्शन करने के बाद वापस जोशीमठ आना पड़ता था। यूपी पर्यटन आवास गृह में पर्यटकों के लिए 40 कमरों बनाए जाएंगे। इसमें दिव्यांगों के लिए अलग से कमरों की व्यवस्था होगी। भवन का निर्माण पहाड़ी शैली में होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments