Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowमुख्यमंत्री ने किया स्वामी सत्यमित्रानंद महाराज की स्मृति में समाधि मंदिर का...

मुख्यमंत्री ने किया स्वामी सत्यमित्रानंद महाराज की स्मृति में समाधि मंदिर का शिलान्यास

हरिद्वार 30 नवम्बर (कुल भूषण शर्मा) उत्तराखण्ड के मुख्य मंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं डाॅ0 कृष्ण गोपाल सह सरकार्यवाह ने राघव कुटीर भारत माता जनहित ट्रस्ट, हरिपुर कलां में भारत माता मन्दिर एवं समन्वय ट्रस्ट के अध्यक्ष जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि महाराज की अध्यक्षता में निवृत्त जगद्गुरू शंकराचार्य पद्मभूषण ब्रह्मलीन पूज्य गुरूदेव स्वामी सत्यमित्रानन्द गिरि महाराज की स्मृति में नवनिर्मित समाधि मन्दिर का पंच देवताओं के आह्वान के साथ शिलायें स्थापन के  इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी सत्यमित्रानंद देश के उच्च कोटि के संत थे उनके देश निर्माण के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता उन्होंने भारतीय धर्म संस्कृति का प्रचार देश विदेश में किया  A  इस अवसर पर स्वामी रामदेव ने कहा कि स्वामी सत्यमित्रानंद स्वयं में एक संस्था थे

पश्चात  शिलान्यास एवं निवृत्त जगद्गुरू शंकराचार्य पद्मभूषण ब्रह्मलीन पूज्य गुरूदेव स्वामी सत्यमित्रानन्द गिरि महाराज की स्मृति में सद्गुरूदेव पुण्य स्मृति दर्शन सभागार का लोकार्पण किया।

सद्गुरूदेव पुण्य स्मृति दर्शन सभागार में स्वामी सत्यमित्रानन्द गिरिमहाराज के जीवन से सम्बन्धित दुर्लभ चित्रों, महान हस्तियों की प्रतिमायें, ग्रन्थों व पुस्तकों के संकलन को बड़े ही व्यवस्थित ढंग से प्रत्येक के लिये निर्धारित स्थानों में प्रदर्शित किया गया है। मुख्यमंत्री, त्रिवेन्द्र सिंह रावत विधासभा अध्यक्ष, प्रेमचन्द्र अग्रवाल,  शहरी विकास मंत्री, मदन कौशिक, विशिष्ट जन-प्रतिनिधियों आदि ने स्वामी सत्यमित्रानन्द गिरि महाराज के जीवन से सम्बन्धित संकलित वस्तुओं का अवलोकन किया तथा उन्हें प्रेरणादायी बताया।

इस अवसर पर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरिजी महाराज ने मुख्यमंत्री व उपस्थित विशिष्टजनों को अंगवस्त्रम् भेंटकर सम्मानित किया। आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरिजी महाराज ने कहा कि मुख्य मंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ds   कुशल नेतृत्व में महाकुम्भ सम्पन्न होगा।

इससे पूर्व राघव कुटीर भारत माता जनहित ट्रस्ट, हरिपुर कलां परिसर पहुंचने पर मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, शहरी विकास मंत्री आदि विशिष्टजनों का भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर आई0डी0 शास्त्री, सचिव समन्वय सेवा ट्रस्ट एवं भारत माता जनहित ट्रस्ट, भारत माता मन्दिर, महामण्डलेश्वर गोविन्द गिरिजी महाराज, स्वामी ललितानन्द, स्वामी रामदेव ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी, स्वामी हरचेतनानन्द सतपाल ब्रह्मचारी लक्सर विधायक संजय गुप्ता, ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर, मेला अधिकारी दीपक रावत, जिलाधिकारी सी0 रविशंकर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस, अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह, सी0एम0ओ0 एस0के0झा, मुख्य नगर अधिकारी जय भारत सिंह, नगर मजिस्ट्रेट जगदीश लाल, डिप्टी कलक्टर शैलेन्द्र सिंह नेगी सहित अन्य पदाधिकारीगण, अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments