Saturday, November 16, 2024
HomeTrending Nowनीट व जेईई की परीक्षाए रदद करे केन्द्र सरकार: पालीवाल

नीट व जेईई की परीक्षाए रदद करे केन्द्र सरकार: पालीवाल

हरिद्वार अगस्त 28 (कुल भूषण शर्मा) प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देश पर महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार के तत्वधान में शुक्रवार को केन्द्र सरकार द्वारा नीट व जेईई की परीक्षाए कराने के निर्देष के विरोध में भगत सिंह चौक पर विरोध प्रर्दषन किया।।

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल ने कहा कि आज पूरा विश्व भयंकर महामारी की चपेट में है महामारी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। भारत में भी महामारी चरम सीमा पर है ऐसे में भारत सरकार द्वारा जो युवाओं की परीक्षा के निर्देश दिए गए हैं वह सरासर गलत है इस महामारी से बचाव को देखते हुए इन परीक्षाओं को तुरंत निरस्त करना चाहिए। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि जानते बुझते युवाओं को इस महामारी में केंद्र की सरकार द्वारा धकेला जा रहा है। जबकि युवाओं को इस महामारी से बचाना चाहिए यह हमारे देश का उज्जवल भविष्य हैं ।

शिक्षा मंत्रालय अविलंब इस फरमान को रद्द करें। ग्रामीण जिलाध्यक्ष धर्मपाल सिंह ने कहा कि यदि तुरंत यह आदेश वापस नहीं हुए तो कांग्रेस युवाओं को बचाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है।युवा प्रदेश अध्यक्ष सुमित भुल्लर ने भी कहा कि भारत सरकार ने जो बिना सोचे समझे जो आदेश जारी किए हैं उस पर एक बार पुनः विचार करें तथा युवाओं का भविष्य बचाने का कार्य करें।

ब्लॉकअध्यक्ष शुभम अग्रवाल व रवि कश्यप ने कहा कि हम इस लड़ाई में पीछे नहीं हटेंगे युवाओं को इस महामारी से बचाने का कार्य करेंगे।कार्यक्रम में सतीश कुमार प्रदेश महासचिव,इं.रविबहादुरपार्षद अमनगर्ग, अनिल भास्कर, अंजू द्विवेदी, कैलाश प्रधान, ,दिनेश पुंडीर,यशपाल शर्मा, , विक्की कोरी, योगेश कुमारअनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments