Wednesday, November 20, 2024
HomeNationalसुशांत आत्महत्या मामला : सुशांत सिंह राजपूत केस में शुरुआत से अब...

सुशांत आत्महत्या मामला : सुशांत सिंह राजपूत केस में शुरुआत से अब तक क्या-क्या हुआ…?

मुम्बई, फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित खुदकुशी की पहेली सुलझने के बजाय लगातार उलझती हुई दिख रही है। राजनीतिक नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप, प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ, सीबीआई जांच की मांग, दुखी पिता का एफआईआर और इंसाफ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुशांत की बहन की चिट्ठी, बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के इस मामले में हर गुजरते दिन के साथ एक नया एंगल सामने आ जाता है। और बात यहीं खत्म नहीं होती। मौत के इस मामले की जांच कौन करेगा, इस सवाल को लेकर भी दो राज्यों की पुलिस आमने-सामने खड़ी दिखी। हालांकि बिहार सरकार ने सीबीआई जांच कराने की मांग मान ली है और इस सिलसिले में सिफारिश कर दी गई है।
कोरोना महामारी के इतर खबरों की तलाश कर रहे मीडिया को भी इस मामले ने एक तरह से टीआरपी का ऑक्सीजन मुहैया कर दिया है। आइए जानते हैं कि कथित खुदकुशी के मामले में अब तक क्या-क्या हुआ और केस की फिलहाल क्या स्थिति है।

राजनीतिक नेताओं ने क्या कहा

सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला बिहार में राजनीतिक रंग लेते हुए दिख रहा है। सोमवार को बिहार विधानसभा में सुशांत के चचेरे भाई और बीजेपी के विधायक नीरज कुमार बबलू ने उनकी मौत को कत्ल का मामला बताया और इसकी सीबीआई से जांच कराने की मांग की। दिलचस्प बात ये रही कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी विधायक की मांग का समर्थन किया।

इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने भी मुख्यमंत्री से सुशांत केस के मौत की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। और ऐसा नहीं है कि केवल बिहार के राजनेता ही इस मसले पर मुखर रहे हैं। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने पूछा है कि बिहार पुलिस के काम के मसले पर महाराष्ट्र सरकार क्यों गैरजरूरी दबाव महसूस कर रही है? ये वाकई अजीब बात है।

यहां तक कि देवेंद्र फड़णवीस की पत्नी अमृता फड़णवीस ने भी कहा कि जिस तरह से सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला हैंडल किया जा रहा है, उससे ऐसा लगता है कि मुंबई ने अपनी इंसानियत खो दी है। हालांकि देवेंद्र फड़णवीस और उनकी पत्नी के बयान पर शिवसेना की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि जो लोग मुंबई पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें राज्य पुलिस की सुरक्षा छोड़ देनी चाहिए।

सीबीआई जांच
एक तरफ बिहार के राजनेता सुशांत की मौत के मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहे हैं तो दूसरी तरफ ये मामला सुप्रीम कोर्ट और बंबई हाई कोर्ट में उठाया जा चुका है। बंबई हाई कोर्ट इस सिलसिले में दायर की गई एक जनहित याचिका पर मंगलवार को सुनवाई भी करने जा रही है। इस बीच बिहार में सत्तारूढ़ पार्टी जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता संजय सिंह ने बताया कि राज्य सरकार ने सुशांत सिंह राजपूत के मौत की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की है।

इससे पहले बीते गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत की मौत सीबीआई से जांच कराने की मांग को लेकर दायर की गई एक जनहित याचिका को खारिज कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मुंबई पुलिस को इस मामले की जांच करने दिया जाना चाहिए और याचिकाकर्ताओं के पास कोई पुख्ता दलील है तो वे बंबई हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं।

इससे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती भी पटना पुलिस के पास दायर की गई एफआईआर को मुंबई ट्रांसफर कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट जा चुकी हैं। सुशांत के पिता की ओर से दर्ज कराई गई इस एफआईआर में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा |

बिहार पुलिस बनाम मुंबई पुलिस
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के कारणों की जांच को लेकर बिहार और मुंबई पुलिस के बीच का टकराव खुलकर सामने आ गया। इस मामले की जांच के लिए पटना से मुंबई पहुंचे बिहार पुलिस के अधिकारी आईपीएस विनय तिवारी को बीएमसी की ओर से क्वारंटीन सेंटर भेज दिया गया।

बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने आईपीएस विनय तिवारी के साथ मुंबई में हुए बर्ताव की निंदा करते हुए कहा, “विनय तिवारी को जबरन क्वारंटीन कर दिया गया है।” बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बीएमसी की इस कार्रवाई को गैर-जरूरी बताया।

इन्हीं वजहों से सुशांत के पिता की ओर से पैरवी कर रहे एडवोकेट विकास सिंह ने कहा, “मुझे लगता है कि इस मामले की सीबीआई जांच कराई जानी चाहिए। अगर मुंबई पुलिस इस तरह से निष्पक्ष जांच में बाधा पहुंचाती हैं तो सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के पास केवल एक ही विकल्प बचता है कि इस मामले की जांच सीबीआई करे।”

सुशांत के पिता की एफआईआर

सुशांत के पिता कृष्ण कुमार सिंह ने 25 जुलाई को पटना के राजीव नगर थाने में रिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। रिया खुद को सुशांत की गर्लफ्रेंड बताती हैं लेकिन सुशांत के पिता ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की मौत रिया के कारण हुई है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में उनके पिता के वकील विकास सिंह ने कहा है कि पटना पुलिस एफआईआर दर्ज कराने में हिचक रही थी, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मंत्री संजय झा के कहने पर एफआईआर दर्ज हुई।

सुशांत के पिता ने गुरुवार को एक वीडियो संदेश में कहा, “25 फरवरी को मैंने बांद्रा पुलिस को बताया था कि वो खतरे में है। 14 जून को उसकी मौत हो गई। मैंने पुलिस से उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है जिनके नाम 25 फरवरी की शिकायत में लिए गए थे लेकिन सुशांत की मौत के 40 दिनों बाद भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई इसलिए मैंने पटना में एफआईआर किया।”

सुशांत के पिता की ओर से दर्ज कराई गई इस एफआईआर में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पैसा ऐंठने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है, अभिनेता शेखर सुमन पूरे मामले में काफी मुखर रहे हैं। उन्होंने भी ट्वीट कर कहा है कि सुशांत के परिवार वालों ने रिया के खिलाफ सेक्शन 306 आत्महत्या के लिए उकसाने और 340, 342 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। शेखर सुमन ने यह भी कहा कि पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सुशांत के पिता कृष्ण कुमार सिंह की एफआईआर में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवारवालों के अलावा छह अन्य लोगों को नामजद किया गया है।

मुंबई पुलिस की जांच

मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने सोमवार को सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर उठ रहे कई सवालों का जवाब दिया। बिहार पुलिस के साथ सहयोग न करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका सवाल ही नहीं पैदा होता है। उन्होंने कहा, “मुंबई पुलिस की जांच सही दिशा में चल रही है। सभी संभावित कारणों को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है। सुशांत बाइपोलर डिसऑर्डर के मरीज थे और उनका इलाज चल रहा था। किन परिस्थितियों में उनकी मौत हुई, ये हमारे जांच का विषय है। एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट दर्ज करने के बाद इस मामवे में जांच जारी है और अबी तक मुंबई पुलिस ने 56 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। सुशांत की बहनों के भी बयान दर्ज किए गए हैं।”

बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद के सवाल को लेकर भी मुंबई पुलिस ने कई निर्माता-निर्देशकों से पूछताछ की है। मुंबई पुलिस ने 25 फरवरी को शिकायत दर्ज कराने को लेकर सुशांत के पिता की ओर से किए गए दावे को भी खारिज किया है और कहा कि बांद्रा पुलिस को ऐसी कोई शिकायत लिखित में नहीं मिली थी।

पैसे के गबन का आरोप

ककसुशांत के पिता ने अपनी एफ़आईआर बेटे के पैसे के गबन का आरोप लगाया है। बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने मुंबई पुलिस पर पैसे के लेनदेन के एंगल से मामले की जांच न करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, “पिछले चार साल में सुशांत के बैंक खाते में 50 करोड़ रुपये निकाले गए। अकेले पिछले साल उनके खाते से 15 करोड़ रुपये निकाले गए। क्या इस महत्वपूर्ण पहलू की जांच नहीं की जानी चाहिए।” हालांकि इन आरोपों पर मुंबई के पुलिस कमिश्नर का कहना है, “बिहार पुलिस की एफआईआर के मुताबिक सुशांत के खाते से 15 करोड़ रुपये का गबन किया गया। जांच के दौरान हमने पाया कि उनके बैंक खाते में 18 करोड़ रुपये थे जिसमें से 4.5 करोड़ रुपये अभी भी मौजूद हैं।” पैसे के इस लेनदेन और गबन से जुड़े आरोपों की जांच फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है।

प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ

बिहार पुलिस के पास दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को सुशांत सिंह राजपूत के चार्टर्ड एकाउंटेंट से पूछताछ की। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक ईडी ने सुशांत के वित्तीय लेनदेन की जानकारी लेने के लिए पिछले एक साल से उनका काम संभाल रहे सीए संदीप श्रीधर से पूछताछ की। इस सिलसिले में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत सीए संदीप श्रीधर का बयान भी लिया गया। ईडी सुशांत सिंह राजपूत की दो कंपनियों और कुछ वित्तीय लेनदेन की जांच कर रहा है जिनमें रिया चक्रवर्ती का नाम भी सामने आया है।

सुशांत के पिता कृष्ण कुमार सिंह ने अपनी शिकायत में ये भी कहा था कि उनके बेटे के बैंक खाते से 15 करोड़ निकाले गए थे, जिसकी जांच कराई जानी चाहिए। कृष्ण कुमार सिंह ने रिया चक्रवर्ती पर बेटे के पैसों के गबन का आरोप भी लगाया है।

पीएम मोदी से इंसाफ की गुहार

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टैग करके अपने भाई के लिए इंसाफ़ की गुहार लगाई है। सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने पीएम मोदी से लगाई इंसाफ़ की गुहार श्वेता ने #JusticeForSushant और #SatyamevaJayate हैशटैग के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पीएमओ को टैग करते हुए ट्वीट किया, “मैं सुशांत सिंह राजपूत की बहन हूं और आपसे इस पूरे मामले पर तुरंत ध्यान देने की अपील करती हूं। हमें भारत की न्याय व्यवस्था पर भरोसा है और किसी भी कीमत पर इंसाफ की उम्मीद है।”

उन्होंने लिखा, “डियर सर, मेरा दिल कहता है कि आप सच का साथ देते हैं। हम बहुत ही साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। मेरा भाई जब बॉलीवुड में था तब उसका कोई गॉडफादर नहीं था और न ही अभी है। मेरी आपसे अपील है कि आप इस मामले पर तुरंग गौर करें। आप ये सुनिश्चित करें कि जांच सही तरीके से हो और किसी सबूत के साथ छेड़छाड़ न हो। मैं सच की जीत की उम्मीद करती हूं।” अमरीका में रहने वाली श्वेता अपने भाई के लिए लगातार न्याय की मांग कर रही हैं और इससे जुड़ी चीजें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही हैं।

रिया चक्रवर्ती का वीडियो

इस बीच रिया चक्रवर्ती का एक वीडियो भी सामने आया जिसमें उन्हें कहते सुना जा सकता है, “मुझे ईश्वर और देश की न्यायपालिका में पूरा विश्वास है। मीडिया में मेरे बारे में बहुत गलत बातें कही जा रही हैं। पर मैं अपने वकीलों के सुझाव पर कुछ भी बोलने से बच रही हूं क्योंकि मामले की जांच हो रही है। सत्यमेव जयते।”
16 जुलाई को रिया ने गृह मंत्री अमित शाह से गुज़ारिश करते हुए ट्वीट किया था, “सरकार पर मुझे पूरा भरोसा है, मैं सरकार से हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि इस मामले की सीबीआई जांच कराई जाये। मैं वाकई जानना चाहती हूं कि किस दबाव में सुशांत को यह कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा।”WATCH Sushant Singh Rajput girlfriend Rhea Chakraborty releases video Says  Justice Will Prevail after FIR filed Against Her

बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद का मुद्दा

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद हिंदी फ़ल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद पर भी ख़ूब बहस हुई. अभिनेत्री कंगना रनौत ने कई गंभीर आरोप लगाए, तो अनुराग कश्यप जैसे कई निर्देशकों ने इसे खारिज भी किया। कई आरोप व्यक्तिगत भी हुए और लोगों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी लगाए। फिल्म इंडस्ट्री में ‘नेपोटिज्म’ और ‘पक्षपात’ पर बहस जारी है जिसने बहुत से कलाकारों और निर्देशकों के बीच मतभेद पैदा कर दिये हैं जो सोशल मीडिया के जरिए सामने आ रहे हैं।

सुशांत की मौत के तकरीबन एक महीने बाद कंगना रनौत ने एक न्यूज़ चैनल को दिये इंटरव्यू में फिल्म इंडस्ट्री के कुछ दिग्गज निर्माता-निर्देशकों पर कुछ गंभीर आरोप लगाए जो कंगना के अनुसार सुशांत के आत्महत्या की वजह बनी।(साभार बीबीसी हिन्दी)

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments