Tuesday, November 26, 2024
HomeTrending Nowअवैध खनन और ओवर लोडिंग के खिलाफ अभियान : आशारोड़ी बैरियर...

अवैध खनन और ओवर लोडिंग के खिलाफ अभियान : आशारोड़ी बैरियर पर 7 डंपर ईट और 2 डंपर बजरी के किये सीज

देहरादून, जेएनएन। अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ क्लेमेनटाउन थाना पुलिस ने रात को अभियान चलाया। इसके तहत पुलिस ने चौकी आशारोड़ी बैरियर पर ओवरलोड माल ला रहे सात डंपर ईंट के और दो डंपर बजरी में सीज किए। वहीं, विकासनगर कोतवाली की पुलिस ने पुल नंबर एक के पास से डंपर को अवैध खनन मेें संलिप्त पाते हुए सीज करने की कार्रवाई की।

उप निरीक्षक जैनेंद्र राणा ने बताया कि अवैध खनन पर पुलिस लगातार नजर रखे हुए है। पहले भी कई खनन सामग्री के डंपर सीज कर चुके हैं। इसी के तहत मंगलवार को ये अभियान चलाया गया था और कार्रवाई की गई। वहीं, विकासनगर कोतवाली की पुलिस ने पुल नंबर एक डाक्टरगंज के पास से चेकिंग के दौरान एक डंपर को अवैध खनन में सीज करने की कार्रवाई की। इससे अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया। बता दें कि डाकपत्थर से रामपुर मंडी तक यमुना का एक किनारा उत्तराखंड और दूसरा किनारा हिमाचल प्रदेश में होने का फायदा अवैध खनन करने वाले उठा रहे हैं। यमुना में अवैध खनन करने वाले हर उस रास्ते पर मुखबिर टाइप युवकों को खड़ा रखते हैं, जो पुलिस या प्रशासन की गाड़ियां नदी की ओर आते देखकर अवैध खनन करने वालों को फोन से सूचना दे देते हैं।

इससे पुलिस या प्रशासन की कार्रवाई में गिने चुने वाहन ही हत्थे चढ़ पाते हैं, क्योंकि अवैध खनन करने वाले अपने वाहनों को पुलिस के नदी पर पहुंचने से पहले ही हिमाचल सीमा में लेकर भाग जाते हैं। यमुना में अवैध खनन की शिकायत पर सोमवार की रात में एसएसआई राम नरेश शर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा छापेमार कार्रवाई की गई। पुलिस ने पुल नंबर एक डाक्टरगंज के पास से अवैध खनन से भरा एक डंपर पकड़ कर सीज किया। डंपर यमुना से अवैध खनन भरकर ले जा रहा था। कोतवाल राजीव रौथाण के अनुसार अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई और तेज की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments