Thursday, December 26, 2024
HomeTrending Nowकंप्यूटर बाबा के आश्रम पर चला बुलडोजर, कब्जा हटाने के दौरान मिलीं...

कंप्यूटर बाबा के आश्रम पर चला बुलडोजर, कब्जा हटाने के दौरान मिलीं तलवारें और बंदूक

इंदौर : मध्यप्रदेश में विधानसभा के उप-चुनाव के बाद सरकार और प्रशासन हरकत में आ गया है। इंदौर में जिला प्रशासन ने नामदेव दास त्यागी (कम्प्यूटर बाबा) के आश्रम के अतिक्रमण को ढहा दिया है। साथ ही कंप्यूटर बाबा सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गोमट गिरी आश्रम पर हुई कार्रवाई
बताया गया है कि कंप्यूटर बाबा का जम्बूरी हप्सी गांव में गोमट गिरी आश्रम है। आरोप है कि उन्होंने आश्रम बनाने के लिए बड़े हिस्से पर अतिक्रमण कर रखा था। कच्चा और पक्का निर्माण कर रखा था, इस अतिक्रमण को हटाने के लिए नोटिस भी जारी किए गए, मगर ऐसा नहीं हुआ। रविवार की सुबह जेसीबी मशीनों के साथ अतिक्रमण विरोधी दस्ता पहुंचा और अतिक्रमणों को ढहा दिया गया ।

अतिक्रमण नहीं हटाने पर हुई कार्रवाई
हातोद के अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) शाश्वत शर्मा ने बताया कि अनाधिकृत रूप से किया गया कब्जा प्रमाणित पाया गया था। इस संबंध में राजस्व प्रशासन द्वारा इनके विरुद्ध दो हजार रुपये का अर्थदंड आरोपित करते हुए शासकीय भूमि के अनाधिकृत कब्जे से बेदखल किए जाने का आदेश पारित किया गया था। शासकीय भूमि से अतिक्रमण नहीं हटाने की स्थिति में प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई की गई है।

आलीशान बाथरूम का इस्तेमाल करते थे कंप्यूटर बाबा
सरकारी जमीन को कब्जे से मुक्त कराने की कार्रवाई के दौरान पता चला कि आश्रम में एक आलीशान बाथरूम भी था। वहीं कार्रवाई के दौरान आश्रम से बंदूकें और तलवारें भी मिलीं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है।प्रशासन द्वारा अवैध रूप से विभिन्न स्थानों पर कब्जा की गई जमीन की जांच शुरू कर दी गई है। अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान 315 बोर की एक राइफल और एक एयरगन भी बरामद हुई है, जिसे पुलिस अभिरक्षा में दिया गया है।

कंप्यूटर बाबा सहित कुल 7 लोगों को भेजा गया जेल
उन्होंने बताया है कि अतिक्रमण हटाने से पहले पूरा सामान सुरक्षित ढंग से निकाला गया। वहीं कार्यवाही में बाधा उत्पन्न किए जाने पर प्रिवेंटिव डिटेंशन के तहत कंप्यूटर बाबा को पुलिस अभिरक्षा में लेते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की गई। प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई में कंप्यूटर बाबा सहित कुल सात व्यक्तियों को जेल भेजा गया है।

प्रशासन को लगातार मिल रही थी शिकायतें
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, जिला प्रशासन को कंप्यूटर बाबा के संबंध में निरंतर शिकायतें मिल रही थीं। प्रशासन को यह भी शिकायत मिली है कि एयरपोर्ट क्षेत्र में अनेक विवादित भूमियों पर कब्जा किया जा रहा है। साथ ही सुपर कॉरिडोर में वन क्षेत्र में भी अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत मिली है। प्रशासन को कंप्यूटर बाबा के अनेक बैंक एकाउंट की शिकायत भी मिली है, इन खातों में असामान्य रूप से राशियां जमा की गई हैं। इसकी जांच भी की जा रही है। जांच के बाद आयकर विभाग को भी इसमें शामिल किया जाएगा।

प्रशासन द्वारा अवैध रूप से विभिन्न स्थानों पर कब्जा की गई जमीन की जांच शुरू कर दी गई है। अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान 315 बोर की एक राइफल और एक एयरगन भी बरामद हुई है, जिसे पुलिस अभिरक्षा में दिया गया है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments