Friday, January 10, 2025
HomeNationalशोरूम से निकलते ही दीवार में ठोक दी ब्रैंड न्यू KIA कार

शोरूम से निकलते ही दीवार में ठोक दी ब्रैंड न्यू KIA कार

नई दिल्ली। देश में कार एक्सीडेंट होना आम बात है। रोजाना ना जाने कितने लोग कार दुर्घटनाओं का शिकार होते हैं और अपनी जान के साथ-साथ कार का भी नुकसान करवा बैठते हैं। लेकिन अगर किसी शख्स की कार शोरूम से निकलते ही हादसे की शिकार हो जाए तो उस शख्स की मानसिक स्थिति क्या होगी, इसका शायद ही कोई अंदाजा लगाया जा सकता है।

शोरूम से निकलते ही दीवार में दे मारी ब्रैंड न्यू कार

सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स शोरूम से ब्रैंड न्यू कार खरीदता है और जैसे ही कार को शोरूम से निकालता है तो दीवार में दे मारता है। इस घटना का वीडियो कॉमेडिनय सुनील ग्रोवर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। हालांकि ये वीडियो पुराना है, लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब शेयर किया जा रहा है।

https://www.instagram.com/p/CH4dS8GHlk9/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

 

क्या है वीडियो में ?

वीडियो में जिस गाड़ी का एक्सीडेंट नजर आ रहा है, वो ब्रांड न्यू किआ कार्निवल मिनीवन (Kia Carnival Minivan) है। गाड़ी खरीदने के बाद ड्राइवर जैसे ही गाड़ी में बैठकर उसे शोरूम से बाहर निकालता है, तभी शोरूम के सामने दीवार में दे मारता है। एक नई नवेली कार का आगे से पूरा बंपर और बोनट डैमेज हो जाता है। वीडियो को देखने पर यही समझ आ रहा है कि ड्राइवर गाड़ी को बैक करने की कोशिश करता है, लेकिन वो ऑटोमैटिक गाड़ी से अपना कंट्रोल खो बैठता है और गाड़ी दीवार से जा टकराती है।

 

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments