Tuesday, January 7, 2025
HomeTrending Nowजिला विकास प्राधिकरण की कार्यप्रणाली पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने उठाये सवाल,...

जिला विकास प्राधिकरण की कार्यप्रणाली पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने उठाये सवाल, कहा जनहित में प्राधिकरण खत्म होने चाहिये

(विजय आहूजा)  रुद्रपुर(उधम सिंह नगर)। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन द्वारा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता से फोन पर अभद्रता करने व पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के खिलाफ पार्टी महिला नेत्री द्वारा टिप्पणी मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही है।

भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भगत खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह द्वारा एबीवीपी कार्यकर्ता के साथ अभद्रता करने तथा महिला नेत्री द्वारा पूर्व सीएम विजय बहुगणा के खिलाफ की गई कथित टिप्पणी के मामले में असहज दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि इन मामलो में जांच करने के बाद कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने जिला विकास प्राधिकरणों की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवाल उठाया और कहा कि राज्य में प्राधिकरण न रहने के मामले में सीएम ने सकारात्मक रुख दिखाया है उन्होंने कहा जनहित में प्राधिकरण खत्म होने चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष भगत ने राज्य में हो रही धान खरीद के मामले में भी संतोष जताया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments