Thursday, January 9, 2025
HomeTrending Nowबिना अनुमति मुख्यालय न छोड़े अधिकारी- डीएम

बिना अनुमति मुख्यालय न छोड़े अधिकारी- डीएम

“सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा प्रयोग किया जा रहे मोबाईल न. हर समय रहेगें सक्रिय”

(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग-शाशकीय कार्यों में सुगमता के दृष्टि गत जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुये विना अनुमति के मुख्यालय न छोड़ने को कहा है साथ ही अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने अपने मोबाईल नम्बर हर समय आन रखने के भी निर्देश दिये है।

जिलाधिकारी मनुज गोयल ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि बिना अनुमति के जिला मुख्यालय न छोड़े साथ ही निर्देश दिया कि उच्च स्तरीय बैठकों में प्रतिभाग करने के संबंध में भी अनुमति लेनी आवश्यक होगी। जिलाधिकारी ने बताया कि शासकीय कार्यों की सुगमता के दृष्टिगत यह फैसला लिया गया है।

जिलाधिकारी ने इस संबंध में सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को मुख्यालय छोड़ने से पूर्व अवकाश हेतु स्वीकृति लेने को कहा हैं। इसके अलावा अपरिहार्य कारणों से मुख्यालय छोड़ने हेतु सी.यू.जी. मोबाइल नंबर 6397346761 पर पूर्वानुमति प्राप्त करना आवश्यक होगा। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को उनके द्वारा उपयोग किए जा रहे मोबाइल नंबर को हर समय स्विच ऑन रखते हुए सक्रिय रहने के भी निर्देश दिए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments