Saturday, November 16, 2024
HomeTrending Nowधूलकोट में बदमाशों ने शराब के ठेके में काम करने वाले युवकों...

धूलकोट में बदमाशों ने शराब के ठेके में काम करने वाले युवकों पर की फायरिंग, घायल युवक अस्पताल में भर्ती

देहरादून, देहरादून में शराब ठेके में काम करने वाले दो युवकों पर धूलकोट में अज्ञात बाइक सवारों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज सुन लोग मौके की तरफ दौड़ पड़े। वहां एक युवक लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ा मिला। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल दहला देने वाली ये वारदात धूलकोट इलाके में हुई, जहां शराब ठेके में काम करने वाले दो युवकों पर अज्ञात बाइक सवारों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाले बदमाश युवकों के पास रखी रकम लूटना चाहते थे। हमला लूट के इरादे से किया गया था, पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है।  शनिवार देर शाम शराब ठेके में काम करने वाले दो युवक ठेके से प्रेमनगर की तरफ लौट रहे थे। दोनों युवक बरोटीवाला शराब ठेके में काम करते हैं। इसी बीच उन्हें अपने पीछे एक बाइक नजर आई। बाइक सवार युवक दोनों शराब ठेका कर्मचारियों का ठेके से ही पीछा कर रहे थे। जैसे ही ठेके के कर्मचारी धूलकोट के जंगल में पहुंचे तो बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रुकने के लिए कहा। कर्मचारी नहीं रुके तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसी बीच एक गोली बाइक चला रहे युवक के पेट में आकर लगी। जिसके बाद बाइक के पीछे बैठे युवक ने शोर मचा दिया। डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने कहा कि घटना को गंभीरता से लिया जा रहा है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आसपास के क्षेत्रों में कांबिंग की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments