Tuesday, January 7, 2025
HomeTrending Nowभेल दिव्यांगों को उपलब्ध करायेगा कृत्रिम अंग श्रवण यंत्र व व्हील चेयर

भेल दिव्यांगों को उपलब्ध करायेगा कृत्रिम अंग श्रवण यंत्र व व्हील चेयर

हरिद्वार 02 नवम्बर (कुल भूषण शर्मा) कारपोरेट सामाजिक दायित्‍व (सीएसआर) योजना के अन्‍तर्गत  बीएचईएल हरिद्वार ने कानपुरस्थित आर्टीफीशियल लिम्ब्स मैन्यूफैक्चरिंग कार्पोरेशन (एएलआईएमसीओ) के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए । इसके अंतर्गत बीएचईएल द्वारा हरिद्वार सहित देश के चार चुने हुए जिलों के दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग,श्रवण यंत्र तथा व्हील चेयर आदि के वितरण हेतु वित्तीय मदद प्रदान की जाएगी ।

इस उपलक्ष्‍य में आयोजित कार्यक्रम में बीएचईएल हरिद्वार केमहाप्रबन्‍धक (मानव संसाधन) आर. आर. शर्मा तथा एएलआईएमसीओ के उप महाप्रबन्‍धक अजय चौधरी ने समझौता पत्र पर हस्‍ताक्षर किये । इस अवसर पर आर. आर. शर्मा ने बीएचईएल द्वारा चलायीजा रही विभिन्नसामाजिक योजनाओंपर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बीएचईएल शुरू से ही समाज के प्रति अपने कर्तव्‍यों का निर्वहन करताआ रहा है और भविष्‍य में भी करता रहेगा। सीएसआर विभाग के संयोजक जे. बी. सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा इस योजना से जुड़ी जानकारियां साझा की ।

उल्लेखनीय है कि इस प्रोजेक्‍ट के अंतर्गत हरिद्वार सहित देश के चार जिलों, दमोह (मध्य प्रदेश), खम्मम (तेलंगाना) तथा खगड़िया (बिहार) को शामिल किया गया है ।करीब एक करोड़ रूपए की लागत वाली इस परियोजना को अगले वर्ष अक्टूबर तक पूरा किया जाना है । इस अवसर परबीएचईएल तथा एएलआईएमसीओ के अनेक वरिष्ठ अधिकारी तथा सीएसआर विभाग के सदस्य उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments