Wednesday, January 8, 2025
HomeTrending Nowशादी में शामिल दो वाहन खाई में गिरे, तीन की मौत, कई...

शादी में शामिल दो वाहन खाई में गिरे, तीन की मौत, कई घायल

बागेश्वर, उत्तराखंड़ में सर्दी आते ही सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, बागेश्वर और बेड़ीनाग में दो शादी में शामिल वाहन खाई में गिर गए जिसमें दूल्हे के भाई समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी मुताबिक़ काफलीगैर तहसील के जेठाई गांव के निकट बरात में शामिल जीप गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में किशोर समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए। इनमें गंभीर रूप से घायल चार लोगों को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया है। वाहन में सवार अधिकतर लोग छोलिया दल के लोग बताए जा रहे हैं। राजस्व पुलिस ने दुर्घटना के लिए चालक को जिम्मेदार मानते हुए गिरफ्तार कर लिया है।

बृहस्पतिवार को बंगचूड़ी गांव से बरात सनगाड़ गई थी। रात में करीब 9 बजे बरात में शामिल जीप लौटते वक्त जेठाई गांव के पास 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। रात करीब 11 बजे जिला आपदा प्रबंधन विभाग को जिला कंट्रोल रूम से हादसे की जानकारी मिली। सूचना पर पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। हादसे में गौरव कुमार उर्फ गोकुल राम उर्फ गोलू (17) पुत्र भूपेश राम निवासी माणा कभड़ा और महेश सिंह (40) पुत्र महेंद्र सिंह निवासी बंगचूड़ी की मौके पर ही मौत हो गई।

काफलीगैर के नायब तहसीलदार बीएस मटियानी ने बताया कि वाहन चालक सुरेश चंद्र निवासी जेठाई वाहन अनियंत्रित होने पर वाहन से कूद गया था और हादसे के बाद भाग गया था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 279/304 ए के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। शुक्रवार को जिला मुख्यालय में पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिए गए।

बेड़ीनाग से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को बागेश्वर जिले के चंतोला गांव से ओम प्रकाश पुत्र कृष्ण राम की बरात पुराना थल आई। देर शाम लौटते वक्त बेलकोट चौपाता के करीब बरात में शामिल वाहन 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में दूल्हे के छोटे भाई दीप की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को बेड़ीनाग अस्पताल पहुंचाया।

बागेश्वर हादसे के घायल लोगों में नवीन राम (36) पुत्र हरीश राम निवासी माणा, भगवान सिंह बोरा (17) पुत्र श्याम सिंह निवासी माणा, पंकज कुमार (22) पुत्र महेश राम निवासी माणा, भूपेश राम (32) पुत्र नैन राम निवासी माणा कभड़ा, मुकेश (27) पुत्र सर्वजीत निवासी दिगोली, चंचल राम (27) पुत्र भवानी राम निवासी बाजड़। इनमें भूपेश राम, पंकज कुमार, भगवान सिंह और नवीन राम को हल्द्वानी रेफर किया गया है।

जबकि बेड़ीनाग हादसे में
संदीप पुत्र मोहन राम निवासी नरगोली, पुष्कर पुत्र गणेश राम, पूरन पुत्र राजेंद्र राम, अक्षय पुत्र कृष्ण राम, रोहित पुत्र सुनील कुमार, राकेश, हरीश पुत्र किशन राम घायल हुये हैं, जिनका प्राथमिक उपचार चल रहा है |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments