Friday, January 10, 2025
HomeNationalबाफ्टा : भारत में पहली बार कर ब्रेकथ्रू आवेदन की शुरुआत, फिल्मों,...

बाफ्टा : भारत में पहली बार कर ब्रेकथ्रू आवेदन की शुरुआत, फिल्मों, गेम्स और टेलीविजन में रचनात्मक प्रतिभाओं मिलेगा समर्थन

भारत, ब्रिटिश अकैडमी ऑफ फिल्म एंड टेलिविज़न आर्ट्स (बाफ्टा) ने आज घोषणा की कि नेटफ्लिक्स के सहयोग से बाफ्टा ब्रेकथ्रू इंडिया के लिए अब आवेदनों की शुरुआत कर दी गई है। इस कार्यक्रम से भारत में बाफ्टा के पहले कदम की शुरुआत हो गई है, जो फिल्मों, गेम्स और टेलीविज़न में रचनात्मक प्रतिभा की अगली पीढ़ी को यूके, यूएसए और चीन के साथ-साथ दुनिया-भर में प्रदर्शित और उनका समर्थन करेगी।

इसके साथ ही बाफ्टा ने आज बाफ्टा ब्रेकथ्रू इंडिया के लिए प्रचारक के तौर पर ए. आर. रहमान के नाम की घोषणा की। रहमान के साथ यह सहयोग भारत और यूके के बीच रचनात्मक संबंधों के लगातार विकास का निरूपण है, जो दो देशों के बीच सहयोग और सहायता संभव बनाता है और भारत की अविश्वसनीय प्रतिभा को वैश्विक स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में प्रदर्शित करता है।
ए. आर. रहमान, कंपोज़र और बाफ्टा ब्रेकथ्रू के एम्बेसडर ने कहा लों : “फिल्म, गेम्स और टेलीविज़न में भारत की कुछ बेहतरीन प्रतिभाओं की खोज करने के लिए बाफ्टा के साथ काम करते हुए मुझे खुशी हो रही है। प्रतिभाशाली कलाकारों के लिए विश्व स्तर पर प्रतिष्ठित संस्था द्वारा समर्थन दिए जाने का यह एक अनोखा मौका है। इससे न सिर्फ दुनिया भर के प्रतिभाशाली रचनात्मक लोगों के साथ जुड़ने का बल्कि बाफ्टा विजेताओं और नामांकित किए गए लोगों द्वारा मार्गदर्शन पाने का भी बेहतरीन मौका मिलेगा। मैं भारत से बेहतरीन प्रतिभाओं को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित किए जाने का इंतजार कर रहा हूँ।”

बाफ्टा की चीफ एक्ज़ीक्यूटीव, एमान्डा बेरी ओबीई का कहना है कि, “भारत में पहली बार ब्रेकथ्रू आवेदन की शुरुआत करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। इसके साथ ही मैं अपने बेहतरीन एम्बेसडर ए. आर. रहमान के अमूल्य सहयोग के लिए उनकी बहुत आभारी हूँ, जो इस इंडस्ट्री में अपने रचनात्मक कार्यों के चलते शिखर पर हैं और एक ऐसे व्यक्ति हैं जो नई प्रतिभा की पहचान करने और उन्हें तराशने के हमारे जुनून के साथ हैं। हिंदी, तमिल और तेलगु फिल्मों में उनके व्यापक स्तर पर किए गए कार्य को पहले ही बड़ी पहचान मिलने के साथ रहमान इस कार्यक्रम में सहायता करने के लिए एक बेहद उपयुक्त स्थिति में हैं जिससे इंडस्ट्री के बहुत बड़े हिस्से को आकर्षित करने में बाफ्टा को मदद मिलेगी।”

बाफ्टा ब्रेकथ्रू इंडिया के अंतर्गत, एक साल तक चलने वाले सलाह और मार्गदर्शन कार्यक्रम के लिए ब्रिटिश और भारतीय उद्योग के विशेषज्ञों की एक जूरी पूरे भारत से पांच प्रतिभाओं का चयन करेगी। चुने गए प्रतियोगियों को व्यक्तिगत तौर पर मार्गदर्शन, वैश्विक नेटवर्किंग का मौका, 12 महिनों के लिए बाफ्टा कार्यक्रमों और स्क्रीनिंग के लिए मुफ्त एक्सेस और वोटिंग अधिकार सहित बाफ्टा सदस्यता जैसी सुविधाएं प्राप्त होंगी। चुनी गई प्रतिभाएँ ब्रिटिश और भारतीय रचनात्मक उद्योग के कुछ सर्वश्रेष्ठ दिग्गजों से जुड़ेंगी और सीखेंगी, दुनियाभर के अपने समकक्षों के साथ अपनी विशेषज्ञता साझा करेंगी, भौगोलिक सीमाओं के आगे अवसरों तक पहुँच प्राप्त कर सकेंगी और वैश्विक स्तर पर बाफ्टा ब्रेकथ्रू कलाकार के तौर पर उन्हें बढ़ावा दिया जाएगा।

बाफ्टा ब्रेकथ्रू में प्रतिभा का चयन विभिन्न उद्योगों के अग्रणी प्रोफेशनल्स के एक मिश्रित जूरी के ज़रिए किया जाएगा ताकि अनुभवी आवाज़ों का वैविध्यपूर्ण चयन सुनिश्चित किया जा सके। यूके और यूएस दल के जूरी सदस्यों में शामिल हैं फियोना शॉ (अभिनेत्री), पापा इसीडू (अभिनेता), एडवर्ड इनिनफूल (एडिटर-इन-चीफ-ब्रिटिश वोग), जूडी अज़हर (गेम्स डेवलपर) और केट टाउनसेंड (डायरेक्टर)। ब्रेकथ्रू इंडिया के लिए 2020 जूरी सदस्य के नामों की घोषणा अभी बाकी है।
बाफ्टा ब्रेकथ्रू को मई 2020 में वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया था, इससे पहले इसे ब्रेकथ्रू ब्रिट्स नाम से जाना जाता था और यह यूके में 2013 से और चीन में 2019 से चल रहा है, लेकिन पहली बार यह कार्यक्रम यूके, यूएस, इंडिया और चीन में वैश्विक स्तर पर प्रतिभाओं की पहचान कर रहा है।

बाफ्टा ब्रेकथ्रू प्रतिभागियों के पहले वैश्विक दल का जश्न मनाने और विभिन्न सांस्कृतिक विचारों के आदान प्रदान और सहयोग को प्रोत्साहन देने के लिए इस साल के बाफ्टा ब्रेकथ्रू वैश्विक प्रतिभागियों को 2021 में एक साथ प्रदर्शित किया जाएगा और उनका जश्न मनाया जाएगा। आने वाले महीनों में दुनिया- भर में विभिन्न सांस्कृतिक विचारों के आदान प्रदान वाले नेटवर्किंग में वृद्धि करने के लिए यह कार्यक्रम डिजिटल कम्यूनिकेशन का इस्तेमाल करना जारी रखेगा।

यूके, यूएसए और भारत में बाफ्टा ब्रेकथ्रू के लिए नेटफ्लिक्स अधिकृत सहयोगी भागीदार है जो वैश्विक विस्तार में अत्यावश्यक सहायता उपलब्ध करा रहा है। विभिन्न संस्कृतियों से कहानियों और आवाज़ों को विकसित करने और सहायता देने के लिए दुनिया-भर की उभरती प्रतिभा के लिए मौके उपलब्ध कराना, विभिन्न वैश्विक नेटवर्क के अंतरराष्ट्रीय समुदायों को एक साथ लाना और जश्न मनाने के एक संयुक्त विज़न को बाफ्टा और नेटफ्लिक्स साझा करते हैं।
संपादकों के लिए सूचना :
आवेदन प्रक्रिया
30 नवंबर, 2020 से बाफ्टा भारत से संभावित उम्मीदवारों को, जो भारतीय फिल्म, गेम्स या टेलिविज़न उद्योग में एक नए रोमांचक परफॉर्मर, लेखक, निर्देशक, कंपोज़र, सिनेमैटोग्राफर, गेम्स डायरेक्टर, गेम प्रोड्यूसर या गेम डेवलपर के तौर पर नाम कमा रहे हैं, वेबसाइट www.bafta.org/supporting-talent/breakthrough/bafta-breakthrough-india पर आवेदन प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित कर रहा है। आवेदन करने की अंतिम तारीख सोमवार, 25 जनवरी, 2021 है ।
पात्र होने के लिए, आवेदन प्रस्तुत करते समय आवेदकों की आयु 18 वर्ष से ज़्यादा होनी चाहिए, कम से कम पिछले 2 सालों से भारत का प्राथमिक निवासी होना चाहिए और अंग्रेज़ी में धाराप्रवाह तरीके से बात करने वाला होना चाहिए। फिल्मों, गेम्स, और टेलीविज़न के लिए विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक विचारों के आदान प्रदान वाले संवाद को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य के साथ, इस कार्यक्रम को ऐसे उम्मीदवारों की तलाश है जो यूके प्रैक्टिशनर्स के साथ सहयोग करने और उनके अनुभव साझा करने और/या यूके दर्शकों के लिए कंटेंट निर्माण करने के लिए इच्छुक हो।

इसके साथ ही आवेदक को एक सुसंगत प्रादेशिक फिल्म, गेम्स या टेलीविज़न उद्योग संस्था की ओर से सिफारिश किया जाना आवश्यक होगा, साथ-साथ एक अग्रणी व्यावसायिक श्रेय भी ज़रूरी होगा एक ऐसे काम के लिए जिसे :
भारत के थिएटरों में प्रदर्शित किया गया हो;
या टेलीविज़न चैनल या ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भारत में प्रसारित किया गया हो
या भारत में प्रदर्शित हो जिसे इन दर्शकों द्वारा चलाकर देखा जा सकता है
साल 2020-21 में फिल्म, गेम्स और टेलीविज़न के उभरते सितारों को बाफ्टा ब्रेकथ्रू इंडिया द्वारा नेटफ्लिक्स के समर्थन से प्रदर्शित और समर्थित किया जाएगा
www.bafta.thirdlight.com पर फोटोग्राफी उपलब्ध है

बाफ्टा के विषय में :
ब्रिटिश अकादमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (बाफ्टा) एक वैश्विक-अग्रणी स्वतंत्र आर्ट्स चैरिटी है, जो फिल्म, गेम्स और टेलीविजन में सर्वश्रेष्ठ काम को लोगों के ध्यान में लाती है और यूके तथा विश्व में रचनात्मक प्रतिभा की वृद्धि को सहयोग देती है। अपने पुरस्कार समारोहों और सीखने के आयोजनों तथा पहलों के साल भर चलने वाले कार्यक्रम के माध्यम से बाफ्टा उत्कृष्टता की पहचान और सराहना करता है, नई प्रतिभा की खोज, उसे प्रेरित और पोषित करता है और सीखने के तथा रचनात्मक समन्वय को सुगम बनाता है। इसके आयोजनों और पहलों में यूके, यूएसए और एशिया में वर्कशॉप्स, मास्टरक्लासेस, स्‍कॉलरशिप्स, लेक्चर्स और मेंटरिंग स्कीम्स शामिल हैं। फिल्म, गेम्स और टेलीविजन में काम कर रहे सर्वश्रेष्ठ रचनात्मक लोगों से सलाह और प्रेरणा लेने के लिये www.bafta.org/guru पर जाएं। ज्यादा जानकारी के लिये www.bafta.org पर जाएं।

नेटफ्लिक्स के विषय में:
नेटफ्लिक्स विश्व की अग्रणी स्ट्रीमिंग एंटरटेनमेन्ट सर्विस है, जिसके 190 से ज्यादा देशों में 195 मिलियन से ज्यादा पेड मेम्बर्स हैं, जो विभिन्न जॉनर्स और भाषाओं में टीवी सीरीज, डॉक्युमेंट्रीज और फीचर फिल्मों का मजा लेते हैं। मेम्बर्स जितना चाहें, उतना देख सकते हैं, कभी भी, कहीं भी, किसी भी इंटरनेट-कनेक्टेड स्क्रीन पर। मेम्बर्स वाचिंग को प्ले, पाउज और रिज्यूम कर सकते हैं, विज्ञापनों या वचनबद्धताओं के बिना।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments