Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowकोविड 19 संक्रमण रोकने के लिए ग्रामीण क्षेत्रो में जागरूकता अभियान चलाया...

कोविड 19 संक्रमण रोकने के लिए ग्रामीण क्षेत्रो में जागरूकता अभियान चलाया जाए: जिलाधिकारी

(विजय आहूजा) रूद्रपुर 18 अगस्त, कोविड-19 के संक्रमण को रोकने व लोगो को कोविड-19 से जागरूक करने के लिए जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने जिला विकास अधिकारी अजय सिंह को नोडल अधिकारी प्रचार-प्रसार बनाया है। जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि वे तहसील स्तर/ब्लांक स्तर व ग्रामीण स्तर पर लोगो को कोविड-19 के प्रति जागरूक करने के लिए सोशल डिस्टेंस का घ्यान रखते हुए प्रचार-प्रसार करे ताकि लोग सोशल डिस्टेंस, मास्क लगाना, हाथो को लगातर धोना व सैनेटाईज करने को अपनी आदतो मे ला सके। नोडल अधिकारी अजय सिंह ने बताया प्रचार-प्रसार हेतु ब्लाक स्तर पर 14 ब्लांक रिस्पांस टीम व निकाय क्षेत्रो मे 20 सिटी रिस्पांस टीम बनाई गई है।

उन्होने बताया इसके अलावा फील्ड स्तर पर ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम प्रधान व जनप्रतिनिधियो द्वारा भी जनजागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे है। उन्होने बताया तहसील/ब्लाक/ग्रामीण क्षेत्रो तक पम्पलेट, फ्लैंक्सी व लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जा रहा है। उन्होने बताया विभिन्न निकाय क्षेत्रो मे कूडा इकठ्ठा करने वाले वाहनो द्वारा भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

उन्होने बताया इसके साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक टीमो द्वारा सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए सामाजिक दूरी बनाये जाने, मास्क लगाने व लगातार हाथ धोने व सैनेटाईज करने हेतु नुक्कड नाटको का आयोजन भी किया जा रहा है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments