Saturday, November 16, 2024
HomeNational'रामायण' के कलाकारों ने राम मंदिर भूमि पूजन की सराहना की

‘रामायण’ के कलाकारों ने राम मंदिर भूमि पूजन की सराहना की

मुंबई। दूरदर्शन पर साल 1987 में प्रसारित ‘रामायण’ के कलाकारों ने बुधवार को अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए ऐतिहासिक भूमिपूजन की सराहना की। अभिनेता अरुण गोविल(भगवान राम), दीपिका चिखलिया(माता सीता) और सुनील लहरी(लक्ष्मण) ने सोशल मीडिया पर खुशी का इजहार किया।

अरुण गोविल ने अपने वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया, “इतिहास में आज का दिन स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। श्री राम मंदिर के शिलान्यास से पूरी दुनिया के रामभक्तों का सपना साकार हो रहा है। आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। जय श्री राम।”

वहीं दीपिका ने अपने असत्यापित ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया, “यह सभी भारतीयों की शानदार जीत है. ज्योत से ज्योत जलाते चलो राम का नाम जपते चलो। हैशटैगअयोध्या हैशटैगराममंदिर।”

वहीं सुनील लहरी ने अपने असत्यापित ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया, “आज 5 अगस्त एक ऐतिहासिक दिन, 15 अगस्त की तरह आज का दिन भी हमेशा याद किया जाएगा। भारतवर्ष के इतिहास में राम मंदिर के शिलान्यास के रूप में जो 500 साल पुरानी समस्या का हल है, सभी भारत वासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई। जय सियाराम।”

दिवंगत अभिनेता दारा सिंह ने ‘रामायण’ में हनुमान की भूमिका निभाई थी। उनके बेटे व अभिनेता विंदू दारा सिंह ने अपने वेरिफाइड अकाउंट से ट्वीट किया, “वनवास के 500 साल बाद, अयोध्या में भगवान राम, सीताजी, लक्ष्मणजी और भगवान राम के भक्त हनुमान आए हैं! आइए आज सभी एक दीया जलाएं और प्रभु से प्रार्थना करें कि उनकी वापसी भी राम राज्य लाएगी।”

(आईएएनएस)

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments