पिथौरागढ़। राज्य स्थापना दिवस कि पूर्व संध्या पर हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी राज्य आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को शहीद स्मारक में भावभीनी श्रद्वाजंलि दी ममूरी कि शहीद अंशा धनई बलबीर नेगी, घनौट सिंह मदन ममगई, बलमरी चौहान, राय सिंह बंगारी व खटीमा के शहीद भवान सिंह प्रकाश सिंह धमनिन्द भटृ के फोटो चित्र पर मार्ल्यापण कर पुष्पांजलि दी गई।
श्रद्वाजंलि सभा में बोलते हुये वक्ताओं ने कहा कि शहीदों के बलिदान से ही उत्तराखण्ड राज्य का निमार्ण हुआ शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता शहीदों के सपनों का उत्तराखण्ड बनने कि अभी राज्य के लोगों को दरकार है। वक्ताओं ने कहा पंक्ति के अंतिम छोर के व्यक्ति के होठो पर मुस्कान लाने के प्रयास धरातल पर होना चाहिए।
कार्यक्रम में के.डी.भट्, धर्मचन्द गगन सिंह बोरा, पीताम्बर तिबारी रेखा जोशी, अर्जुन कसनियाल, राजेन्द्र भाटिया, मानसिंह खोलिया, विप्लव भटृ गोपाल दत्त सती हरीश चड्डा बुद्वि बल्लभ भटृ सहित अनेक लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचाल जुगल किशोर पाण्डे ने किया।
Recent Comments