Friday, January 10, 2025
HomeNationalएयरटेल का तोहफा, यूजर्स को मुफ्त मिल रही यह खास मेंबरशिप

एयरटेल का तोहफा, यूजर्स को मुफ्त मिल रही यह खास मेंबरशिप

नई दिल्ली। टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने विरोधियों को टक्कर देने के लिए एक और दांव चल दिया है। एयरटेल ने अपने पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड यूजर्स को मुफ्त में Disney+ Hotstar VIP मेंबरशिप देने का फैसला किया है। यूजर्स कंपनी के Airtel Thanks ऐप के जरिए इस मेंबरशिप को पा सकते हैं।

एयरटेल वेबसाइट के मुताबिक, 499 रुपये से ऊपर के पोस्टपेड या 999 रुपये से ऊपर के ब्रॉडबैंड प्लान यूजर्स को इस ऑफर का लाभ मिलेगा।कंपनी का कहना है कि फिलहाल यह ऑफर चुनिंदा ग्राहकों को दिया जा रहा है। अगर आप भी एयरटेल के पोस्टपेड या ब्रॉडबैंड ग्राहक हैं और जानना चाहते हैं कि आपको डिज्नी + हॉटस्टार वीआईपी की मुफ्त मेंबरशिप मिली है या नहीं, तो आपको एयरटेल थैंक्स ऐप पर जाना होगा।

कंपनी ने बताया कि ग्राहक प्रत्येक पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड प्लान के लिए एक ही बार इस ऑफर का फायदा उठा सकता है। आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि अगर आप अपने प्लान का होल्ड पर डाल देंगे तब आपकी मुफ्त मेंबरशिप भी खत्म कर दी जाएगी। एयरटेल का 499 वाला पोस्टपेड प्लानएयरटेल के 499 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में 75 जीबी डेटा दिया जाता है। प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस भी मिलते हैं। इसमें ऐमजॉन प्राइम और एयरटेल एक्सट्रीम मेंबरशिप भी दी जाती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments