Sunday, December 29, 2024
HomeTrending Nowगांव की दो महिलाओं सहित तीन लोगों को मारने के बाद अब...

गांव की दो महिलाओं सहित तीन लोगों को मारने के बाद अब बैल को मार गया गुलदार…

(चंदन बिष्ट) भीमताल ओखलकांडा, भीमताल विधानसभा के ओखलकांडा के धैना, कुकना, कोटली, बजवालगांव, सुनकोट, कैड़ागांव, कचलाकोट में गुलदार का आतंक बना हुआ है। गत दिनों गांव की दो महिलाओं सहित क्षेत्र के तीन लोगों को मार चुके गुलदार ने शुक्रवार सुबह कुकना तोक बेटली में भानु सिंह का बैल मार दिया। लोगों के शोर मचाने पर किसी तरह गुलदार जगल की ओर भागा। इससे एक बार फिर ग्रामीणों में डर का माहौल बन गया है।

कुकना की प्रधान उमा देवी, पूर्व प्रधान मदन नौलिया और नरेश कुमार आदि ने कहा कि यदि जल्द गुलदार को नहीं पकड़ा गया तो वन विभाग के मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग भी की है।

बताया गया है कि 21 अक्तूबर को गुलदार ने ओखलकांडा के तुषराड़ व 22 को बजवालगांव में एवं 24 अक्तूबर को धैना में एक महिला को मार दिया था। आदमखोर हो चुके गुलदार को मारने के लिए वन विभाग ने क्षेत्र में दो शिकारियों की तैनाती की थी, और पिंजरे भी लगाये गये थे, लेकिन वन विभाग को गुलदार को पकड़ने या मारने में आज तक सफलता नहीं मिल पाई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments