देहरादून। एमकेपी पीजी कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में कोषाध्यक्ष को छोड़कर सभी पदों पर एबीवीपी का परचम लहराया। अध्यक्ष पद पर शालिनी बिष्ट और महासचिव पर तनुजा विजयी रहीं। वहीं, चुनाव परिणाम घोषित होते ही अध्यक्ष की निर्दलीय दावेदार काजल के समर्थकों ने रिकाउंटिंग की मांग पर हंगामा कर दिया। जिसके चलते शपथ ग्रहण नहीं हो पाया। एमकेपी पीजी कॉलेज में मंगलवार सुबह निर्धारित समय से 25 मिनट देरी से 9:55 बजे मददान शुरू हुआ। दोपहर एक बजे तक कुल 21.50 फीसदी वोटिंग हुई। दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक मतगणना हुई। मुख्य चुनाव अधिकारी डा. अर्चना शुक्ला ने बताया कि अध्यक्ष पर शालिनी ने निर्दलीय काजल को 80 वोट से हराया। शालिनी को 235 और काजल को 155 वोट मिले। महासचिव पर तनुजा ने पल्लवी डंगवाल को बड़े अंतर मात दी। तनुजा को 233 और पल्लवी को 154 वोट पड़े।
उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी की रितिका नौटियाल ने निर्दलीय प्रत्याशी मनीषा को 71 वोटों से शिकस्त दी। रितिका को 229 वोट पड़े। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर एबीवीपी की शिवानी रावत ने निर्देलीय विपाशा को हराया। वहीं, संयुक्त सचिव पद पर अल्वीरा और कोषाध्यक्ष पद पर सोनिया मिर्जा निर्विरोध निर्दलीय चुनी गई।
Recent Comments