नई दिल्ली : दीवाली सहित त्यौहारों के इस मौसम में राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित बिक्री केन्द्र में 13 नवंबर को 40 दिनों में चौथी बार किसी एक दिन में एक करोड़ रुपए से ज्यादा की रिकॉर्ड बिक्री हुई। खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने इस रिकॉर्ड बिक्री का श्रेय, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वदेशी, विशेषकर खादी को बढ़ावा देने की लगातार की गई अपील को दिया। उन्होंने कहा कि खादी और ग्रामोद्योग क्षेत्रों की रीढ़ माने जाने वाले कारीगरों का समर्थन करने के लिए बड़ी संख्या में खादी प्रेमियों का समर्थन मिल रहा है। महामारी के बावजूद, खादी कारीगरों ने उत्पादन गतिविधियों को पूरे जोश के साथ जारी रखा और साथी देशवासियों ने भी उसी उत्साह के साथ उनका समर्थन किया।
उन्होंने कहा कि आर्थिक मंदी के बावजूद, केवीआईसी ने खादी के विकास की गति को बनाए रखने में कामयाबी हासिल की है। उन्होंने कहा कि आर्थिक तंगी और कोरोना महामारी के भय को पीछे छोड़ते हुए, इस त्योहारी मौसम ने खादी कारीगरों को खादी उत्पादों की रिकॉर्ड बिक्री के साथ शानदार लाभांश दिया गया। इस वर्ष दो अक्टूबर के बाद से केवल 40 दिनों में, नई दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित खादी इंडिया के प्रमुख आउटलेट पर खादी की एक-दिन की बिक्री का आंकड़ा 13 नवंबर को चौथी बार एक करोड़ रुपए की सीमा पार कर गया है।
उन्होंने कहा कि 13 नवंबर को, इस बिक्री केन्द्र से कुल बिक्री एक करोड़.11.40 लाख रुपए की हुई, जो इस साल किसी एक दिन में सबसे बड़ी बिक्री का आंकड़ा है। जब से लॉकडाउन के बाद व्यावसायिक गतिविधियां फिर से शुरू हुईं, खादी की बिक्री का आंकड़ा इस साल गांधी जयंती (दो अक्टूबर) को 1.02 करोड़ रुपए और 24 अक्टूबर को 1.05 करोड़ रुपए और सात नवंबर को 1.06 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
इससे पहले वर्ष 2018 में, एक दिन की बिक्री ने चार मौकों पर एक करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया था। 13 अक्टूबर, 2018 को 1.25 करोड़ रुपए की बिक्री एक दिन की बिक्री का सबसे बड़ा आंकड़ा थी। खादी की एक दिन में अब तक की सबसे बड़ी बिक्री 1.27 करोड़ रुपए दर्ज की गयी है जो 02 अक्टूबर, 2019 के दिन हासिल हुई थी। गौरतलब है कि 2016 से पहले खादी की एक दिन की बिक्री कभी भी एक करोड़ रुपए के पार नहीं गई थी। 22 अक्टूबर, 2016 को कनॉट प्लेस स्थित खादी इंडिया के बिक्रीकेन्द्र पर एक दिन की बिक्री का आंकड़ा पहली बार एक करोड़ रुपए के पार करता हुआ 116.13 लाख रुपए का हुआ था।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस वर्ष खादी उत्पादों की जबरदस्त बिक्री काफी महत्व रखती है। जहां कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान लगभग सभी गतिविधियां रुक गयी थीं, केवीआईसी ने देश भर में अपनी विविध गतिविधियां जारी रखीं जिसमें फेस मास्क और हैंड वॉश एवं हैंड सेनिटाइज़र जैसे व्यक्तिगत स्वच्छता उत्पादों के अलावा कपड़े और ग्राम्य उत्पादों की एक विशाल श्रृंखला का उत्पादन शामिल है।
इसमें कहा गया है कि लॉकडाउन का खादी कारीगरों की आजीविका पर बहुत बुरा असर पड़ा, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आत्मनिर्भर भारत और “वोकल फॉर लोकल” की अपील ने स्थानीय विनिर्माण विशेष रूप से खादी और ग्रामोद्योग क्षेत्रों में एक नयी जान डाल दी।
Recent Comments