Thursday, December 26, 2024
HomeTrending Nowआर्य समाज नत्थनपुर में दिवंगत आशा भारती की आत्मा के लिए शांति...

आर्य समाज नत्थनपुर में दिवंगत आशा भारती की आत्मा के लिए शांति पाठ किया गया

देहरादून। आर्य समाज मंदिर नत्थनपुर की महिला प्रधान श्रीमती आशा भारती का 13 अक्टूबर को अक्समात निधन से रमेश भारती के परिवार को और आर्य समाज को बहुत क्षति पहंुची है।

जिसकी भरपाई नहीं हो सकती हैं, इस अक्समात निधन से सभी दुखी हंै। रविवार को आर्य समाज मंदिर नथनपुर में विशेष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कोविड 19 महामारी के तहत सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुए, भारी संख्या में पहुंच कर लोगों ने आशा भारती को श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर आर्य समाज के संरक्षक पंडित उम्मेद सिंह विशारद ने प्रवचन दिये व साथ ही श्रद्धांजलि सभा में बैठे लोगों को महामारी से बचने के लिए लगातार साबुन से हाथ धोने, मास्क पहनने सेनेटाईजेशन करने के लिए प्रेरित किया। आर्य समाज के पदाधिकारी धनीराम चैथानी, श्रीमती महेश्वरी ध्यानी, मदन राम, जितेन्द्र आर्य, संदीप आर्य, पदीराम आर्य व प्रेमलाल कोहली ने भी श्रद्धांजलि सभा में प्रवचन दिये।

श्रद्धांजलि सभा में मौन धारण के पश्चात् रमेश भारती व उनके परिवार द्वारा दिवंगत की आत्मा के लिए शान्ति पाठ किया गया।

श्रद्धांजलि सभा में मदन राम, चमनलाल, बलवंत सिंह रावत, दिनेश पुरी, घनश्याम टम्टा व एस.एस राणा सहित कई लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments