Saturday, December 28, 2024
HomeTrending Nowएक खास बातचीत - इनफॉर्मा मार्केट्स इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर योगेश मुद्रा...

एक खास बातचीत – इनफॉर्मा मार्केट्स इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर योगेश मुद्रा ने भारत में महामारी के वजह से होने वाले असर को कैसे बदला और न्यू नॉर्मल को कैसे अपनाया

इनफॉर्मा मार्केट्स इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर योगेश मुद्रा ने भारत में महामारी के वजह से होने वाले असर को कैसे बदला और न्यू नॉर्मल को कैसे अपनाया- एक खास बातचीत
1.महामारी का क्या असर पड़ा और भारत में इनफॉर्मा मार्केट्स ने स्थिति को कैसे बदला और न्यू नॉर्मल को कैसे अपनाया?

महामारी के कारण एक्जिबिशन सेक्टर को तगड़ा झटका लगा था। लेकिन हमने 85 से ज्यादा डिजिटल इवेंट्स के माध्यम से अपने ग्राहकों से बात करने और जुड़े रहने की वैकल्पिक/अतिरिक्त विधियों पर काम किया।

हमें जल्दी ही महसूस हो गया था कि हमारे साझीदारों की व्यवसाय सम्बंधी जरूरतें उभरने लगी हैं। इसलिये हम भी दिसंबर 2020 की अपनी ट्रेड एक्जिबिशंस के साथ उन्हें अनूठे, नये और अर्थपूर्ण अनुभव देने के लिये तैयार हैं।

2.सुपर सेप्टेम्बर- वर्चुअल बी2बी सेलीब्रेशन के पीछे क्या विचार था, इसने उद्योग को कैसे प्रभावित किया, इसे क्यों बढ़ाया गया?

‘सुपर सेप्टेम्बर- वर्चुअल बी2बी सेलीब्रेशन’ त्यौहारी सीजन और साल के लिये हमारे सबसे व्यस्त समय के आने पर उद्योग को उत्सव मनाने का बहाना देने का एक प्रयास था। इसे पहली बार सितंबर 2020 में 6 वर्चुअल ट्रेड शोज की एक दमदार श्रृंखला के रूप में लॉन्च किया गया था।

‘सुपर सेप्टेम्बर’ को लेकर हमें मिले शानदार रिस्‍पॉन्‍स से खुश होकर हमने इस उत्सव का 6 और स्पेशियलिस्ट बाजारों में विस्तार किया। इस उत्सव से विभिन्न उद्योगों को व्यवसाय की महत्वपूर्ण बातचीत, जानकारी का आदान-प्रदान और प्रशिक्षण जारी रखने की समर्थता मिली।

3.कृपया वर्चुअल शोज और उनके भविष्य पर टिप्पणी करें। क्या आप वर्चुअल शोज़ के विभिन्न लुभावने पहलुओं पर प्रकाश डाल सकते हैं?

वर्चुअल इवेंट्स भाग लेने वालों का व्यापक विश्लेषण कर सकते हैं, जैसे कि किन सेशंस में सबसे ज्यादा भागीदारी रही और कितने समय तक, इसका डाटा और किन बूथों पर सबसे ज्यादा बात हुई, आदि। इस प्रकार की जानकारी सटीक कंटेन्ट के विकास में सहायक होती है और वर्चुअल इवेंट्स का महत्व बढ़ाती है।

निकट भविष्य में वर्चुअल इवेंट्स का बहुत उपयोग किया जा सकता है और पुरानी मान्यता के विपरीत, आज केवल मिलेनियल्स ही नहीं बल्कि हर कोई वर्चुअल इंटरफेस के साथ कम्फर्टेबल है! इसके अलावा, आखिरकार हम सभी फेस-टू-फेस मीटिंग्स और विचारों का आदान-प्रदान पसंद करते हैं। इससे मित्रतापूर्ण माहौल मिलता है, जो हमारे सम्बंधों की सफलता को बढ़ाता है, चाहे वे निजी हों या पेशेवर।

4. 2021 और उससे आगे के लिये क्या कहेंगे और भारत में इनफॉर्मा मार्केट्स उसके अनुकूल बनने की तैयारी कैसे कर रहा है?

2021 की तैयारी के लिये, हम इस साल के अंतिम महीने के लिये निर्धारित ट्रेड एक्जिबिशंस के साथ कार्यवाही को शुरू करके खुश हैं। यह सरकार के अत्यंत संतुलित एसओपी के पूर्ण अनुपालन के साथ हो रहा है, और इसमें इनफॉर्मा के ऑलसिक्‍योर हेल्‍थ एवं सेफ्‍टी मानक भी शामिल हैं। विश्व के अग्रणी इवेंट आयोजक के तौर पर इनफॉर्मा ने अपने सभी इवेंट्स में स्वच्छता और सुरक्षा के उच्चतम स्तर प्रदान करने के लिये विस्तृत उपायों का एक व्यापक सेट विकसित किया है, ताकि हर किसी को यह आश्वासन और विश्वास मिले कि वह सुरक्षित और नियंत्रित वातावरण में भाग ले रहा है। उद्योग में अग्रणी होने के नाते और फर्स्‍ट मूवर एडवांटेज के साथ हम नये साल में अपने साझीदारों के लिये अपनी पेशकशों को और भी व्यक्तिपरक बनाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments