हल्द्वानी। मुखानी थाने में एक व्यक्ति ने अपने फौजी बेटे के दोस्त पर एटीएम चोरी कर बैंक खाते से 8.50 लाख रुपये निकालने का आरोप लगाया है। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी तहरीर में ग्राम भुर्तिग तेजम पिथौरागढ़ निवासी प्रहलाद सिंह ने बताया कि उनका बेटा चंद्र भानु सेना में कार्यरत है और जम्मू कश्मीर में तैनात है। कुछ समय पहले बेटा छुट्टी पर घर आया था। वापसी में वह कुछ समय दो नहरिया अम्बा नगर में कमलेश सिंह मर्तोलिया निवासी तेजम पिथौरागढ़ के साथ रहा। आरोप है कि इस बीच उसके दोस्त कमलेश ने भानु का एटीएम चोरी कर लिया। बेटे को इस बात का पता नहीं चला और वह ड्यूटी पर चला गया। जम्मू कश्मीर में सीमा से सटे इलाके में तैनाती होने से वह खाता चेक नहीं कर सका। दोबारा छुट्टी आने पर बेटे ने खाते की जांच की तो उसमें से साढ़े आठ लाख रुपये निकाले जाने की बात पता चली। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर पैसे वापस दिलाने की गुहार लगाई है। एसओ रमेश बोहरा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
Recent Comments