देहरादून। 23वीं वाहिनी आईटीबीपी सीमाद्वार में आयोजित रोजगार मेले में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री सोम प्रकाश ने अर्ध सैनिक बलों में चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे। देश में 45 जगहों पर लगे रोजगार मेलों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़े और युवाओं को प्रोत्साहित किया। आईटीबीपी परिसर में सोमवार को रोजगार मेले का केंद्रीय राज्यमंत्री सोम प्रकाश ने शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह साल का आठवां रोजगार मेला है। इसमें देशभर में 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। एक साल में गृह मंत्रालय ने एक लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी है, इसमें अकेले सीएपीएफ के 87 हजार खाली पद भरे गए। केंद्र सरकार ने एक साल में दस लाख नौकरियों का लक्ष्य रखा है, यह जल्द पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद देश में रोजगार, स्टार्टअप कई गुना बढ़े हैं। स्पेस स्टार्टअप में भारत ने लंबी छलांग लगाई है। राज्यमंत्री ने इस दौरान मंच से 25 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे, इसके अलावा कुल 200 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। नियुक्त पत्र पाने के बाद युवाओं में खासा उत्साह दिखा। मौके पर विधायक सविता कपूर, अपर महानिदेशक पश्चिमी कमान चंडीगढ़ मनोज रावत, महानिरीक्षक उत्तरी कमान संजय गुंज्याल, उप महानिरीक्षक उत्तरी सीमांत रमाकांत शर्मा, आरएस राणा, पवन मलिक, मनु महाराज, डा. अमित भटनागर, पीयूष पुष्कर आदि मौजूद थे।
13 स्थानीय भाषाओं में परीक्षाएं कराई: मोदी
वर्जुअल जुड़े पीएम मोदी ने युवाओं में जोश भरा। उन्होंने कहा कि अर्ध सैनिक बलों में नौकरी पाकर उन्हें देश सेवा का मौका मिला है। सरकार ने अर्ध सैनिक बलों की भर्तियों में कई बदलाव किए हैं। हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 स्थानीय भाषाओं में परीक्षाएं कराई गई हैं। सरकार ने नक्सल प्रभावित और उग्रवाद वाले क्षेत्रों को युवाओं को भर्ती करने के लिए कोटा बढ़ाया है। बताया कि भाजपा शासित राज्यों में कानून व्यवस्था पर लोगों का भरोसा बढ़ा है, उत्तर प्रदेश इसका सशक्त उदाहरण है।
Recent Comments