Saturday, November 16, 2024
HomeTrending Nowभाजपा मुख्यालय में सीएम ने किया ध्वजारोहण, कहा आपदा पीड़ितों की सेवा...

भाजपा मुख्यालय में सीएम ने किया ध्वजारोहण, कहा आपदा पीड़ितों की सेवा में जुटे कार्यकर्ता

देहरादून, भाजपा प्रदेश मुख्यालय में 77 वाँ स्वतंत्रता दिवस मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बड़े धूमधाम से मनाया । इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने आपदा पीड़ितों के कष्टों पर संवेदना व्यक्त करते हुए कार्यकर्ताओं से सेवा और सुशासन के विचारों के साथ उनकी मदद का आह्वाहन किया ।
बलबीर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर प्रदेश के समस्त पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी । इस दौरान वहां मौजूद लोगों को उन्होंने देश के स्वाभिमान और संविधान की रक्षा और विकास के लिए पंच प्रण के सिद्धांतों की शपथ दिलाई । अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा, इस पुण्य अवसर पर हम सबको प्रधानमंत्री मोदी जी के कथनानुसार 21 वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का बनाने के संकल्प को पूरा करने का प्रण लेना है । इस मौके पर राज्य में आई मानसूनी आपदा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अत्यधिक बरसात के चलते जगह जगह जनहानि, पशुहानि, भूमि हानि हुई है साथ ही सड़क, पुल, भवन बड़ी संख्या में क्षतिग्रस्त हुए हैं । हमारी पूरी संवेदना उनके साथ है और सरकार पूरी मजबूती के साथ आपदा प्रबंधन में जुटी है । उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में हम सबको पार्टी के मूल सिद्धांत सेवा और सुशासन का आग्रहपूर्वक पालन करना है । हमारे कार्यकर्ता जहां जितना संभव है उतनी मदद आपदा प्रभावितों और जनता के मध्य इस संकट में साथ खड़े रहें।
इस अवसर पर पार्टी राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, टिहरी सांसद महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, विधायक खजान दास, विनोद चमोली, उमेश काऊ, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कोली, प्रदेश कार्यालय प्रभारी कौस्तुभानंद जोशी समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

 

प्रदेश की लखपति दीदी योजना को देश में लागू करने वाली पीएम की घोषणा, गौरवशाली : भट्ट

देहरादून/चमोली, भाजपा ने पीएम मोदी द्वारा देश में लागू होने वाली तीन महत्वपूर्ण घोषणाओं में लखपति दीदी योजना शुरू करने को प्रदेशवासियों के लिए गौरवशाली बताया है ।
चमोली में अपने बूथ पर राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने कहा कि हम सबका का सौभाग्य है कि सीएम धामी के नेतृत्व लखपति दीदी योजना सफलता के साथ मातृ सशक्तिकरण के मलिए चल रही है ।पीएम की लखपति दीदी योजना (Lakhpati Didi scheme) की घोषणा प्रदेश के लिए  गौरवशाली: महेंद्र भट्ट - Mukhyadhara

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने जानकारी दी कि मेरी माटी मेरा अभियान की दृष्टि से चमोली प्रवास के दौरान आज श्री भट्ट पोखरी ब्लॉक के अपने बूथ ब्राह्मणखाला में हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हुए । इस दौरान उन्होंने झंडा वंदन करते हुए देश को राष्ट्रभक्ति की भावना से जोड़ने वाले इस अभियान की जानकारी ग्रामीणों को दी ।
इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों को 77वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए, पीएम मोदी द्वारा तीन नई जन कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत पर आभार व्यक्त किया । उन्होंने 17 सितंबर से शुरू होने वाली विश्वकर्मा और शहरी गरीबों के लिए कम ब्याज पर होम लोन की योजना को गरीब कल्याणकारी बताया । इसके साथ ही मोदी जी द्वारा देश में महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से दो करोड़ लखपति दीदी बनाने की घोषणा का भी स्वागत करते हुए उन्होंने प्रदेशवासियों के लिए गौरवशाली बताया । क्योंकि प्रदेश में पहले से ही मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में इसी तरह की योजना चलाई जा रही है जिसके तहत 2025 तक प्रदेश में 1.25 लाख लखपति दीदी गांवों में बनाने का लक्ष्य तय किया गया है ।
चौहान ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के सांगठनिक कार्यक्रमों में सहभागिता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष कल बागेश्वर पहुंचकर पार्टी प्रत्याशी के नामांकन में शामिल होंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments