देहरादून, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष माहरा ने ‘‘सत्यमेव जयते‘‘ से प्रेस वार्ता का आरम्भ करते हुए कहा कि सत्य हमेशा जीतता है, हम माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा राहुल गांधी को राहत देने वाले फैसले का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की जीत हुई है और संविधान को बरकरार रखा गया है। करन माहरा ने कहा कि भाजपा की ओर से राहुल गांधी के खिलाफ लगातार किया जा रहा षड्यंत्र पूरी तरह से बेनकाब हो गया है। समय आ गया है कि हम विपक्षी नेताओं को लगातार टार्गेट करने के भाजपा के कदम को रोकें व लोगों द्वारा दिए गए जनादेश का सम्मान करें ।
महारा ने कहा की निचली अदालत के न्यायाधीश द्वारा अधिकतम सजा देने का कोई कारण नहीं बताया गया है, अंतिम फैसला आने तक दोषसिद्धी के आदेश पर रोक लगाने की जरूरत थी,इस आदेश से न केवल राहुल गांधी के सार्वजनिक जीवन में बने रहने का अधिकार प्रभावित हुआ बल्कि मतदाताओं का भी अपमान हुआ जिन्होंने उन्हें चुना था।
उन्होेंने कहा कि निचली अदालत और हाई कोर्ट दोनों ने कागज के पुलिंदे भर दिए लेकिन इस पहलू को किसी ने नहीं देखा कि अधिकतम सजा क्यों दी जा रही है। महारा ने कहा कि राहुल गांधी ने कोई जघन्य अपराध नहीं किया था जिसके एवज में उनको इतनी भारी और बड़ी सजा सुनाई जाय।
करना माहरा ने कहा कि जिस तरह से केन्द्र सरकार ने लोकसभा में राहुल गांधी की आवाज को दबाने का काम किया गया वह शर्मशार करने वाला था जिसे दुनिया के लोगों ने देखा। उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने देश के लोकतंत्र को तार-तार करने का काम किया। जिसका देश की सर्वोच्च न्यायालय ने कड़ा जबाव दिया है। उन्होेंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी आवाज उठाने का अधिकार है, परन्तु भाजपा उस अधिकार को भी छीनना चाहती है। उन्होंने कहा कि आज का दिन उन सबके लिए खुशी का दिन है जो देश के संविधान एवं लोकतंत्र में विश्वास करते हैं।
इस असवर पर सोशल मीडिया के राष्ट्रीय सचिव वैभव वालिया ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता के मामले में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिया गया निर्णय संविधान की रक्षा करने वाला है। उन्होंने कहा जब संविधान ही नही रहेगा तो देश मेें अराजकता को माहौल हो जायेगा।
भाजपा यही चाहती है। वालिया ने राहुल गांधी पर किए गए केस का सिलसिलेवार तरीके से तारीख दर तारीख क्रोनोलॉजिकल ऑर्डर में कब कब क्या हुआ उसके तथ्य प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री करन माहरा की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं ने पटाखों छोड़े और मिष्ठान वितरित कर खुशी जाहिर की।
पत्रकार वार्ता में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन/प्रशासन मथुरा दत्त जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. जसविन्दर ंिसंह गोगी, मुख्य प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी, सोशल मीडिया के राष्ट्रीय संयोजक अमरजीत सिंह, सोशल मीडिया के अध्यक्ष विकास नेगी,उपाध्यक्ष पूरन ंिसंह रावत, महामंत्री बिरेन्द्र पोखरियाल, नीरज त्यागी, प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट, राजेश चमोली, शिवा वर्मा, मोहन काला, जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा लक्ष्मी अग्रवाल, नजमा खान, प्रिया थापा, अनिल नेगी, ललित भद्री, बिरेन्द्र पंवार, सवित्री थापा सुलेमान, रितेश क्षेत्री,विनीत प्रसाद भट्ट,अजय रावत, आदि उपस्थित थे।
राहुल गांधी की सुप्रीम कोर्ट से सजा पर रोक लगने पर कांग्रेसजनों ने ढोल नगाड़े बजाकर व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई
हरिद्वार ( कुलभूषण) जिला महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा राहुल गांधी की सुप्रीम कोर्ट से सजा पर रोक लगने पर और लोकसभा सदस्यता बहाल होने पर चंद्राचार्य चौक पर एकत्रित होकर कांग्रेसजनों ने ढोल नगाड़े बजाकर व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई, इस मौके पर जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सतपाल ब्रहमचारी और कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से ना सिर्फ लोकतंत्र की जीत हुई है बल्कि असत्य पर सत्य की जीत हुई है,
जिलाध्यक्ष हरिद्वार ग्रामीण राजीव चौधरी और प्रदेश कांग्रेस सदस्य मुरली मनोहर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने लोगों के अंदर बैठे हुए भय को निकाला है और लोकतंत्र के प्रति इस फैसले से लोगों का विश्वास भी और मजबूत होगा,
वरिष्ठ नेता राजवीर सिंह और ओपी चौहान ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने से विपक्ष की आवाज को संसद में और धार मिलेगी,
पूर्व विधायक रामयश सिंह और वरिष्ठ नेता इरफान अंसारी ने कहा कि राहुल जी की सदस्यता बहाल होने से देश के ज्वलंत मुद्दों को संसद के अंदर और सड़क पर और बल मिलेगा,
पार्षद राजीव भार्गव और पार्षद कैलाश भट्ट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से यह साबित हो गया है कि मोदी सरकार ने षड्यंत्र के तहत राहुल गांधी की सदस्यता आनन-फानन में रद्द करने का काम किया था,
पार्षद इसरार सलमानी और शहाबुद्दीन अंसारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐसे समय में आया है जब देश को राहुल गांधी की और विपक्ष को एक निर्भीक आवाज की सख्त जरूरत है और हम कांग्रेसजन ने इस फैसले का स्वागत करते हैं,
पार्षद उदयवीर सिंह चौहान और पार्षद सोहेल कुरेशी ने कहा कि राहुल गांधी जी की सदस्यता बहाल होने से असत्य पर सत्य की जीत हुई है और आजादी के महीने में इस फैसले के आने से पूरे देश में खुशी की लहर है,
वरिष्ठ नेता सोम त्यागी और राजेश रस्तोगी ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने से देश के मजदूरों, किसानों और बेरोजगारों की आवाज संसद में गूंज आएगी,
इस मौके पर मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष अंकित चौहान, बी.एस तेजियान,कैलाश प्रधान, नितिन तेश्वर, पार्षद जफर अब्बासी,तहसीन अंसारी ,रियाज अंसारी, नईम कुरैशी,सद्दीक गाड़ा,पुनीत कुमार,अरविंद शर्मा,शुभम जोशी, पूर्व पार्षद उपेंद्र कुमार, संतोष चौहान, अंजू मिश्रा,दिव्यांश अग्रवाल,आयुष सैनी, धनीराम शर्मा, विजय प्रजापति, शौकत अली, अनंत पांडे ,दीपक कोरी, मुन्ना मास्टर, रामबाबू बंसल, करण सिंह राणा,रफी खान, छम्मन पीर,कार्तिक शर्मा, समर्थ अग्रवाल, राकेश गुप्ता ,अवधेश कुमार, मनोज सैनी, प्रशांत शर्मा, जाशिद अंसारी,आशीष भारद्वाज, अजय गिरी ,अरुण राघव ,नवीन सेंस , प्रदीप त्यागी ,अशोक गुप्ता, तरुण व्यास ,दीपक पांडे आदि कांग्रेस जनों ने ढोल नगाड़ों की थाप पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने पर जश्न मनाया।
कांग्रेस प्रदेश महासचिव अनिल भास्कर के नेतृत्व मे सुप्रीम कोर्ट का आभार व्यक्त करते हुए
हरिद्वार ( कुलभूषण) कांग्रेस द्वारा राहुल गाँधी जी सजा पर रोक की खुशियों क़ो लेकर कांग्रेस प्रदेश महासचिव अनिल भास्कर के नेतृत्व मे सुप्रीम कोर्ट का आभार करते हुए रानीपुर मोड़, हरिद्वार पर खुशियाँ मनाई और मिठाई बाटी।
व्यक्तिगत यात्रा पर हरिद्वार पहुंचे ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हरियाणा के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि झूठ लम्बा नहीं चलता और निचली अदालतो के निर्णय क़ो उलटते हुए माननीय सुप्रीम कोर्ट ने लोकतंत्र क़ो मजबूत करने का काम किया है।
विधायक ज्वालापुर रवि बहादुर ने कहा कि राहुल गाँधी जिस तरीके से नरेंद्र मोदी के झूठ, गलत नीतियों और लूट क़ो लेकर जनता के बीच बातें रख रहे थे उससे मोदी परेशान है और वह किसी भी प्रकार से सत्य का मुँह बंद करना चाहते है जिसे माननीय सुप्रीम कोर्ट ने जोर का झटका दिया है।
मेयर अनीता शर्मा ने कहा कि झूठ का बोलबाला देश में लम्बा नहीं चलेगा और 2024 में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन मोदी क़ो सत्ता से बाहर कर देंगे।
प्रदेश महासचिव अनिल भास्कर ने कहा कि यह जीत भारत की जनता क़ो मानसिक सुकून देगी और इससे उत्साहित होकर कांग्रेस का हर सदस्य राहुल गाँधी जी की आवाज बनकर और बुलंद तरीके से बोलेगे। अनिल भास्कर ने कहा कि मोदी की नीतियाँ समाज क़ो तोड़कर राज करने की है जो देश की जनता स्वीकार नहीं करेंगी।
पूर्व महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि इस निर्णय से ना सिर्फ कांग्रेस क़ो ख़ुशी हुई है बल्कि उस व्यक्ति क़ो ख़ुशी हुई है जो देश में अमन चैन और विकास चाहता है।
महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव विमला पांडे ने कहा कि मोदी राज में महिलाओं का अपमान जिस तरह किया जा रहा है उससे महिलाओ में मोदी के खिलाफ माहौल बन रहा है कर्नाटक की हार से जिस तरह मोदी ने आवाज बंद करने का काम करने के लिए दमनकारी नीतियाँ अपनाई उससे माननीय सुप्रीम कोर्ट से झटका मिला है।
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कहा कि इस फैसले से न्याय पालिका पर विश्वास और मजबूत हुआ है तथा जो अधेरा देश की फिजाओ में घूम रहा है उसमें रहा दिखी है।
कार्यक्रम क़ो मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, पूर्व राज्यमंत्री फुरकान अली, पूर्व राज्यमंत्री रकित वालिया, पूर्व प्रदेश सचिव विभाष मिश्रा, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री महानगर महासचिव सपना सिंह, प्रदेश प्रवक्ता हिमांशु बहुगुणा, ओबीसी प्रदेश अध्यक्ष आशीष सैनी, ओबीसी महानगर अध्यक्ष राजेंद्र श्रीवास्तव,
महानगर महासचिव वीरेंद्र भारद्वाज, ब्लॉक कनखल अध्यक्ष जतिन हांडा, ओबीसी विधानसभा अध्यक्ष अंकुर सैनी, नावेज अंसारी, एस सी विभाग के पूर्व महानगर अध्यक्ष सुनील सिंह, रविश भटीजा, कांग्रेस नेत्री स्वाति शर्मा, वसीम सलमानी, अंजू द्विवेदी, जगदीश, शुभम अग्रवाल, कार्तिक शर्मा, समर्थ अग्रवाल पार्षद जफ़र अब्बासी, तहसीन अंसारी, मुन्ना मास्टर, दीपक कोरी, बृजमोहन बर्थवाल, हरद्वारी लाल, सोनू लाला, सतेन्द्र वशिष्ठ, राजकुमार ठाकुर, मेहरबान पार्षद, आकाश बिराला, रचित अग्रवाल, एम डी शर्मा, अरविन्द चंचल, सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।
Recent Comments