“जिलाधिकारी एंव पुलिस अधीक्षक घटना की सूचना मिलते ही सुबह मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य की निगरानी में जुटे रहे”।
(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- गौरीकुण्ड के पास भूस्खलन में अब तक खोज एंव बचाव दल द्वारा तीन शव बरामद किये गये, शवों की शिनाख्यात की जा रही है। Ptsd खराब होने के कारण खोज एंव बचाव कार्य में बाधायें आई। भारी वारिश व अंधेरा होने के कारण आज खोज एंव बचाव कार्य को रोक दिया गया है। कल फिर से लापता लोगों की तलाश की जायेगी। जिलाधिकारी डाॅ. सौरभ गहरवार एंव पुलिस अधीक्षक डा. विशाखा अशोक भदाणे घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे व खोज एंव बचाव कार्य की निगरानी में जुटे रहे।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग गौरीकुंड डाट पुलिया के समीप भारी भू-स्खलन से लापता हुए 20 लोगों का सर्च रेस्क्यू आॅपरेशन एवं खोजबीन कार्य जारी है। खोजबीन व रेस्क्यू के दौरान अब तक 03 लोगों के शव बरामद किए गए हैं जिनकी शिनाख्त की जा रही है। अन्य लापता लोगों का रेस्क्यू एवं खोजबीन का कार्य सायं बारिश व अंधेरा होने के कारण रोक दिया गया है । कल सुबह रेस्क्यू एवं खोजबीन कार्य शुरू कर दिया जायेगा। रेस्क्यू एवं खोजबीन कार्य में डीडीआरफ, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, वाईएमएफ, पुलिस तथा जिला प्रशासन की टीमें मौजूद है
उधर जिला कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी कल दिनांक 05 अगस्त, 2023 को एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर रहेंगे l इस दौरान मुख्यमंत्री गौरीकुंड में हुए भू-स्खलन व आपदा क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करेंगे l
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री कल (शनिवार, 05 अगस्त) को प्रातः 11 बजकर 15 मिनट पर जीटीसी हैलीपैड से हैलीकॉप्टर के माध्यम से जनपद हेतु प्रस्थान करेंगे तथा 12 बजे फाटा स्थित हैलीपैड पहुंचेंगे l इसके बाद मुख्यमंत्री गौरीकुंड में हुए भू-स्खलन, आपदा प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करते हुए राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा करेंगे l
Recent Comments