देहरादून, जंगली मशरूम खाने से 8 मजदूरों की हालत बिगड़ गई। जिसके बाद इन मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इन सब का इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक देवप्रयाग ब्लाक के अंतर्गत सिलोड गांव में देर रात कुछ मजदूरों ने जंगली मशरूम खा लिया था। इसके खाने के बाद सभी को उल्टी-दस्त शुरू हो गए। और सभी मजदूर बेसुध हो गए। जैसे ही इसकी सूचना आस-पड़ोस को मिली तो उन्होंने इस स्थिति को देखकर इसकी सूचना गांव के ही पूर्व प्रधान को दी।
सूचना मिलते ही पूर्व प्रधान ने तत्काल कांडीखाल स्थित निजी क्लिनिक से डॉक्टर को बुलाकर मजदूरों का उपचार शुरू करवाया। लेकिन फिर से उन्हें उल्टी दस्त शुरू हो गए, और उनकी ताबियत ज्यादा ही बिगड़ गई। जिसके बाद पूर्व प्रधान ने एबुलेंस बुलाकर सभी को सीएचसी पिलखी में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि ये सारे मजदूर देवप्रयाग ब्लॉक के सिलोड़ गांव में बगवान हिंडोलाखाल पंपिंग योजना में काम कर रहे थे। और देर रात उन लोगों ने मशरूम की सब्जी बनाकर खा ली। जिसकी बाद उनकी ताबियत ज्यादा खराब हो गई।
इसमें सुषमा व उसका पति केशव बहादुर, प्रेम बहादुर, शिव बहादुर, अवतारी, भीम बहादुर, घनश्याम, दीपक कुमार आदि शामिल हैं।
मेल पर आयी स्कूल को बम से उड़ाने धमकी, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड टीम ने की स्कूल की चेकिंग, नहीं मिला कहीं कोई विस्फोटक
देहरादून, जनपद के डोईवाला विधानसभा इलाके में चल रहे एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी स्कूल की मेल पर आई है। जिसकी सूचना स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को दी, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरूकर दी, आज सोमवार को पुलिस बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड टीम ने स्कूल पहुंचकर चेकिंग की। चेकिंग के दौरान कहीं कोई विस्फोटक नहीं मिला। डोईवाला प्रभारी कोतवाली मुकेश त्यागी ने बताया कि ‘द प्रेसीडेंसी इंटरनेशनल स्कूल’ भानियावाला को रविवार को मेल पर धमकी मिली है। विद्यालय के डायरेक्टर मनिंदर एस जुनैजा ने तहरीर देकर इसकी जानकारी दी है। डायरेक्टर ने बताया है कि 30 जुलाई रविवार को शाम 5.30 बजे विद्यालय की ईमेल पर एक मैसेज आया। जिसके कुछ देर बाद 7.42 बजे फिर एक ओर मैसेज विद्यालय की ईमेल पर आया। जिसमें कहा गया था कि 31 जुलाई सोमवार के दिन विद्यालय को बम से उड़ा देंगे। कोतवाल मुकेश त्यागी ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।
पुलिस मेल कहां से आई है उसकी जांच में जुट गयी है। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्कवाड ने भी विद्यालय आकर समूचे विद्यालय की छानबीन की, विद्यालय प्रबंधन की ओर से सतर्कता को बढ़ा दी है। उधर पुलिस स्कूल को भेजे गये मेल की जांच कर रही, मेल कहां से आयी और किसने भेजी और क्यों भेजी यह प्रश्न अभी जांच के दायरे में है |
Recent Comments