Thursday, November 14, 2024
HomeStatesUttarakhandसड़क हादसे में दो कांवड़ियों की मौत एक घायल, गुस्साए कावंड़ियों ने...

सड़क हादसे में दो कांवड़ियों की मौत एक घायल, गुस्साए कावंड़ियों ने कार में लगाई आग

रुड़की, दिल्ली-हरिद्वार बाईपास हाइवे पर सड़क हादसे में बाइक सवार दो कावडियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक कावड़िया गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद अन्य कांवड़ियों ने जमकर हंगामा कर दिया, वहीं गुस्साए अन्य कांवड़ियों ने कार में आग लगा दी और हाइवे पर जाम लगा दिया, सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया, पुलिस ने कावडियों को किसी तरह से समझा बुझाकर मामला शांत कराया, घायल कावड़िये को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक़ रूड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के टोडा खटका गांव के पास हरिद्वार बाईपास हाइवे पर दिल्ली की ओर से कुछ कावड़िए बाइक पर गंगाजल लेने हरिद्वार जा रहे थे, इसी दौरान एक डंपर ने एक बाइक को टक्कर मार दी, डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो कावड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक कावड़िया गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं हाइवे से गुजर रहे अन्य कावड़िये हादसा होते ही गुस्से में आ गए, गुस्साए कांवड़ियों ने बाईपास पर जाम लगा दिया और एक कार को रोककर उसमें आग लगा दी, जिसके बाद जाम लगाने और कार में आग लगाने की सूचना मिलते ही सिविल लाइन कोतवाली पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची, इसके बाद दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, वहीं पुलिस ने गुस्साए कावडियों को किसी तरह से समझा बुझाकर शांत कराया, पुलिस ने सड़क हादसे में घायल हुए कावड़िये को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है, साथ पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।सिविल लाइन कोतवाली के एसएसआई अभिनव शर्मा ने बताया कि हादसे में 26 वर्षीय मनोज पुत्र मेवाराम निवासी धौलपुर कामबेपुरा थाना धौलपुर जिला धौलपुर राजस्थान और 22 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र शंति नंदन निवासी हार हाथी थाना नगला सिंधी टूडला फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश की मौके पर ही मौत हुई है, उन्होंने बताया कि प्रदीप पुत्र बंशीलाल निवासी यात्रा बिहारी कनागल थाना एडामोला आगरा की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है, मृतकों और घायल के परिजनों को इस घटना की जानकारी दे दी गई है |

 

रोटरी क्लब ऋषिकेश का अधिष्ठापन समारोह सम्पन्न

ॠषिकेश, रोटरी क्लब ऋषिकेश का अधिष्ठापन समारोह रेलवे रोड स्थित होटल में सम्पन्न हुआ, जिसमें वर्ष 2023-24 के लिये रोटरी क्लब की कमान अध्यक्ष संजय अग्रवाल सचिव संजीव शर्मा कोषाध्यक्ष पवन नगपाल को सौंपी गई, पिछले वर्ष के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने कार्यभार सौंपा और आने वाले वर्ष के लिए संजय अग्रवाल व उनकी टीम को शुभकामनाएं दी | समारोह में पूर्व सचिव विशाल तायल ने पिछले वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया | समारोह में मुख्य अतिथि श्री सुनील शाह एडिशनल असिस्टेंट डायरेक्टर जीएसटी वह विशिष्ट अतिथि पंडित ज्योतिष आचार्य वह बद्री केदार मंदिर समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री भास्कर डिमरी थे, विशिष्ट अतिथि श्री शाह ने क्लब के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की व आने वाले वर्ष की समस्त कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी |
उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब स्वास्थ्य पर्यावरण एवं जनसेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहा है, विशिष्ट अतिथि भास्कर डिमरी ने भी मानव सेवा को भी भगवान की सेवा बताया है क्लब के कार्यों की सराहना की है | अधिष्ठापन समारोह का संचालन निशांत मलिक एवं डॉ. हरिओम प्रसाद के द्वारा हुआ ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से असिस्टेंट गवर्नर श्री नितिन गुप्ता, क्लब ट्रेनर नवनीत नागलिया, सीए चंद्रशेखर शर्मा, रविंद्र अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, अजीत सिंह गोल्डी, गोपाल अग्रवाल, जितेंद्र बर्थवाल, शैलेंद्र अग्रवाल, राजीव गर्ग, सुशील गोयल, राजेंद्र गौतम उपस्थित थे ।

 

पीटी उषा ने लिया मां गंगा का आशीर्वाद, उड़न परी का आचार्यों ने किया अभिनंदन

ॠषिकेश, भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष व एथलीट पीटी उषा सपरिवार परमार्थ निकेतन पहुंचीं। परमार्थ गुरुकुल के आचार्यों और ऋषिकुमारों ने पुष्पवर्षा और शंख ध्वनि से उनका अभिनंदन किया। परमार्थ निकेतन पहुंची उड़न परी पीटी ऊषा ने गंगा तट पर वेद मंत्रों के पाठ के साथ मां गंगा का पूजन और अभिषेक कर आशीर्वाद लिया |

उन्होंने कहा कि परमार्थ निकेतन में आध्यात्म और सेवा का अद्भुत संगम हैं। उन्होंने परमार्थ निकेतन की ओर से वैश्विक स्तर पर किए जा रहे पर्यावरण और मानवता की सेवा कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर श्रीनिवासन, रामकृष्णन, पुष्पा, रामकृष्णन, सुनैना और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

 

शिक्षा महानिदेशक ने दिया निर्देश, भारी बारिश और भूस्खलन को देखते हुए स्कूलों में तत्काल लें अवकाश का निर्णय

देहरादून, प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन को देखते हुए शिक्षा विभाग ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसके सम्बंध में शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने सभी जिलाधिकारियों और मुख्य शिक्षाधिकारियों को पत्र लिखा है।

उन्होंने सम्बन्धित उप जिलाधिकारी/विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान की समीक्षा एवं विवेक पूर्ण निर्णय लेते हुए अतिवृष्टि आदि प्रतिकूल परिस्थितियों के दृष्टिगत स्थानीय आवश्यकतानुसार विकासखण्ड / जनपद के अवकाश हेतु मुख्य शिक्षा अधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी के अनुमोदनोपरान्त तत्काल अवकाश के लिए निर्णय लिए जाने की बात कही है। वही बच्चों के निवास स्थान से विद्यालय आवागमन में नदी, नाले उफान में होने, बाढ़ व भूस्खलन की सम्भावना होने की स्थिति प्रतीत होती हो, तो उक्त क्षेत्र के छात्र छात्राओं हेतु ऑनलाइन शिक्षण सुविधा प्रदान करते हुए, विद्यालय में उपस्थिति की बाध्यता को शिथिल की जाये।
विद्यालयों के जर्जर भवनों / कक्षों, आस-पास के परिवेश, विद्यालय के निकट भूस्खलन, जर्जर छत, किचन, जर्जर पेड़, विद्युत लाइन कनेक्शन स्विच बोर्ड आदि एवं अन्य शिक्षण स्थलों का समग्र रूप से अवलोकन करते हुए सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। जर्जर कक्षों में पठन-पाठन कदापि न कराया जाय। यदि निकट परिसर में सुरक्षित पंचायत भवन / अन्य राजकीय भवन उपलब्ध होता हो तो उक्त स्थल का समुचित निरीक्षण करते हुए वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जा सकती है। संस्थाध्यक्ष एवं कक्षाध्यापकों द्वारा प्रत्येक अभिभावक का मोबाईल नम्बर अवश्य प्राप्त कर लिया जाये ताकि उनके पाल्यों के पठन-पाठन, अवकाश आदि के सम्बन्ध में आवश्यकतानुसार यथासमय जानकारी दी जा सके। अतः उपरोक्त बिन्दुओं की ओर आपका व्यक्तिगत ध्यान आकृष्ट करते हुए अनुरोध है कि सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए प्रतिकूल स्थानीय मौसम से अनुसार विद्यालय संचालन की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

 

अंकिता के लिए आखरी दम तक लड़ाई जारी रहेगी : मनीष खण्डूरी

पौडी़, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करण महारा के नेतृत्व में और कांग्रेस के पौड़ी गढ़वाल लोकसभा प्रत्याशी मनीष खंडूड़ी के संयोजन में चल रही देवभूमि कि बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने और अग्निवीर योजना के बंद करने हेतु स्वाभिमान न्याय यात्रा 17 जुलाई को पौड़ी से शुरू हुई और 5 जिलों से होते हुये कोटद्वार में समाप्त हो गयी, पांच दिनों के दौरान 150 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी पैदल चलकर तय की।
कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी ने स्वाभिमान न्याय यात्रा के दौरान 2 सार्वजनिक बैठक, 10 नुक्कड़ बैठक की, यात्रा को गांव से लेकर शहर के लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया और समर्थन मिला |कांग्रेस नेताओं के साथ उत्तराखंड के हजारों लोग देवभूमि की बेटी अंकिता भंडारी जिसकी भाजपा के संरक्षण प्राप्त लोगों ने निर्मम हत्या की उस बहन को न्याय दिलाने और अग्निवीर योजना के बंद करने, प्रदेश में होते पेपर लीक और भर्तियों में होते भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए आंदोलन में शामिल हुए।
इस ऐतिहासिक आंदोलन का हिस्सा बनने के लिए सभी क्षेत्रों के लोग एक साथ आए। यह देवभूमि उत्तराखंड की एकता, उसकी सांस्कृतिक विविधता और उसके लोगों की अविश्वसनीय शक्ति का उत्सव है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments