Thursday, December 26, 2024
HomeTrending Nowभारी बारिश के बीच एक अधिकारी ऐसा, जो मदद के लिये उतरा...

भारी बारिश के बीच एक अधिकारी ऐसा, जो मदद के लिये उतरा सड़कों पर…!

देहरादून, उत्तराखण्ड़ में पिछले कई दिनों से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है, लगातार हो रही बारिश ने मुसीबतों का पहाड़ खड़ा कर दिया, नदी नालें और सड़कें और जनपद की कई कालौनियां पानी से लबालब पटी पड़ी हैं, लोग मदद के लिये गुहार लगा रहे हैं, ऐसे में नगर निगम का एक अधिकारी लोगों की समस्याओं के निदान को दिन-रात सड़कों उतर कर मदद के लिये आगे आया, इस अधिकारी का नाम शांति प्रसाद जोशी जो नगर निगम में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं |
जहां पूरे उत्तराखंड के साथ-साथ प्रदेश की राजधानी देहरादून में भी पानी ने हाहाकार मचा रखा है, प्रदेश के मुखिया के साथ-साथ जिला प्रशासन एवं नगर निगम पूरी मुस्तैदी के साथ नागरिकों की परेशानियों के साथ खड़ा है और हर संभव समस्याओं के निस्तारण के प्रयास किए जा रहे हैं |
वहीं अपनी सहयोगी कार्यशैली और कर्मठता के साथ शांति प्रसाद जोशी अपनी नगर निगम टीम को लेकर हर समय मदद के लिये तत्पर हैं, बारिश के भयंकर विभीषिका के बीच जब नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में घरों में पानी घुसने से लोगों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे समय में नगर निगम के असिस्टेंट कमिश्नर शांति प्रसाद जोशी के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर भारी बारिश से आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में वह जलभराव के विभिन्न स्थानों पर क्षेत्रवासियों के घर जाकर उनकी समस्याओं निवारण करने निकल पड़ते हैं, अपने सहयोगियों के साथ खुद उन स्थानों पर नंगे पैर चलकर पानी से भरी गलियों और कालौनी से पानी की समुचित निकासी का मार्ग प्रशस्त करते हैं, उनके इस मानवीयता भरे कार्य की जनता प्रशंसा कर रही है | श्री जोशी की इसी कार्यशैली के चलते विभिन्न संस्थाओं और सरकार द्वारा समय समय पर उन्हें सम्मानित भी किया गया, इससे पहले श्री जोशी नगर पंचायत डोईवाला, नगर पालिका हर्बटपुर, विकासनगर, टिहरी गढ़वाल की चंबा नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी के पद पर कार्यरत थे चंबा में इनके द्वारा कई सराहनीय कार्य किए जिसका लाभ आज चंबा नगर पालिका के क्षेत्रवासियों को मिल रहा है यह वह अधिकारी हैं जिन्होंने कोरोना की आपदा के समय जनपद टिहरी गढ़वाल में भी काफी नाम कमाया था | बेदाग छवि के इस अधिकारी की कर्मठता के नगर निगम देहरादून में काफी चर्चा है |

May be an image of 5 people

May be an image of 1 person and body of water

May be an image of 6 people, road and street

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments