देेहरादून, दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र के सभागार में आज अपराह्न चार बजे युवा फिल्मकार अजय गोविन्द के निर्देशन में बनी फिल्म मडपल्ली यूनाइटेड का प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान शहर के अनेक फिल्म प्रेमी, लेखक व युवा पाठक उपस्थित रहे। फिल्म की पटकथा का सार यह है कि बच्चों के एक समूह को क्रिकेट की एक नई किट मिलती है। इस किट के साथ वे किसी शनिवार की सुबह खेलने निकल जातेे हैं। इसी समय उन्हें स्कूल समारोह के दौरान क्रिकेट किट देने वाला वकील गांव में जमीन से जुड़े मामले से जूझते हुए दिखाई देता है।प्रस्तुत फिल्म इन दो कथाओं का अनुसरण करती है और दक्षिण भारत में मडापल्ली के एक समुद्र तटीय गांव में प्रकट होती हैं।
मडपल्ली यूनाइटेड मूलतः एक पुरस्कार विजेता, बच्चों की फिल्म है जिसे बेहतरीन तरीके से अजय गोविंद द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया हैं। इस फिल्म ने भारत और भारत से बाहर के देशों में 15 से अधिक फिल्म समारोहों की यात्रा की है। प्रमुख रुप में इस फिल्म को सिनसिनाटी के भारतीय फिल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ पारिवारिक फिल्म, केन्या अंतर्राष्ट्रीय खेल फिल्म समारोह में एक सामाजिक संदेश देने वाली सर्वश्रेष्ठ फिल्म, 51वें रोशाद अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (ईरान) में गोल्डन स्टैचुएट, कलकत्ता इंटरनेशनल कल्ट फिल्म फेस्टिवल में बच्चों की फिल्म पर उत्कृष्ट उपलब्धि का सम्मान मिला हुआ है ।
खास बात यह भी है कि इस फिल्म का विशेष प्रदर्शन भारत व अन्य देशों के अनेक स्कूल और कॉलेजों में भी हुआ है। इसमें सह्याद्री स्कूल (पुणे), लर्निंग पाथ्स स्कूल (चंडीगढ़),द न्यू टाउन स्कूल (कोलकाता), इंटरनेशनल स्कूल बैंकाक (थाईलैंड) और डबलिन सिटी यूनिवर्सिटी (आयरलैंड) शामिल हैं।
फिल्म प्रदर्शन से पूर्व निर्देशक अजय गोविन्द ने फिल्म के बारे में जानकारी दी। फिल्म प्रदर्शन के बाद दर्शकों ने निर्देशक से फिल्म से सम्बन्धित सवाल-जबाव भी किये। इस अवसर पर अश्विनी त्यागी, डॉ सुशील उपाध्याय, चन्द्रशेखर तिवारी, निकोलस हाॅफलैण्ड, डाॅ. योगेश धस्माना, बिजु नेगी, माधुरी दानू, सुंदर बिष्ट आदि उपस्थित थे।
Recent Comments