चम्पावत। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर शनिवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा की अगुवाई में थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवाण, टनकपुर कोतवाल चन्द्र मोहन सिंह, शारदा बैराज चौकी प्रभारी हेमंत सिंह द्वारा नगर की मीना बाजार स्थित नई बस्ती में बृहद सत्यापन अभियान चलाया गया। उक्त सम्पूर्ण सत्यापन अभियान के अन्तर्गत नई बस्ती निवासरत कुल 1098 व्यक्यिों से पुलिस द्वारा व्यक्तिगत पूछताछ कर नाम/पतों/निवास प्रमाण पत्रों/आधार कार्ड प्रमाण पत्र को सत्यापित कर नियमानुसार सत्यापन न कराने वाले अपरिचित व बाहरी क्षेत्र के निवासरत व्यक्तियों का उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम 2007 में नियमानुसार चालान कर तत्काल सत्यापन करवाये जाने के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान कानून व्यवस्था के दृष्टिगत बाहरी क्षेत्र के निवासरत व्यक्तियों का वृहद डाटा बेस निर्मित किया गया एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत् क्षेत्र विशेष से सम्बन्धित विभिन्न ऑकडों को अध्याविधिक किया गया। नई बस्ती क्षेत्र अंतर्गत सरकारी भूमि पर प्रकाश में आए विभिन्न अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए सभी अवैध अतिक्रमण को चिन्हित कर नियमानुसार अतिक्रमण को हटाया गया। घर घर बृहद सत्यापन अभियान संचालित कर विभिन्न पुलिस सेवाओं एवं एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा संचालित आपरेशन मुक्ति अन्य विभिन्न जनजागरूकता अभियान व गौरा शक्ति एप्प व आपातकालीन नम्बरों से जनसामान्य को जागरूक कराया गया। क्षेत्र में निवासरत हिस्ट्रीशीटर/दुराचारियों/असामा
Recent Comments