(दीपिका गौड़)
देहरादून, कांग्रेस ने कर्नाटक में कुछ दिन पहले अपना मेनिफेस्टो जारी किया, जिसमें उन्होंने अपनी सरकार बनने पर प्रदेश में बजरंग दल को बैन करने की बात कही है। जिसको लेकर पूरे देश में बीजेपी और बजरंग दल समेत हिंदू संगठन आक्रोश में आ गए है।
देहरादून में आज बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने घंटाघर से कांग्रेस मुख्यालय तक मार्च निकालकर कांग्रेस मुख्यालय का घेराव किया, साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ता भी नारेबाजी करने के लिए बजरंग दल के सामने एश्ले हॉल पर एकत्रित हो गए और दोनों पक्षों के बीच जमकर नारेबाजी होने लगी।
बजरंग दल के प्रांतीय मंत्री विकास वर्मा ने कहा देश हित में काम करने वाले संगठन आरोपित करने का दुष्कर्म कांग्रेस पार्टी ने किया है और सिम्मी पीएफआई जैसे आतंकवादी संगठनों को पनाह देने का काम कांग्रेस के द्वारा समय समय पर किया गया है।
वहीं दूसरी तरफ बजरंग दल का विरोध करने उतरे कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मथुरादास जोशी ने कहा यह कल का आया हुआ संगठन कांग्रेस की ताबूत पर ठोकने की बात करता है। यह लोग तब कहां थे, जब अंकिता भंडारी हत्याकांड हुआ था। किरण नेगी के लिए सड़कों पर आंदोलन चल रहा था। यह हमें ललकारने हमारे कार्यालय आए हैं, हमारे कार्यकर्ता भी चुप नहीं बैठेंगे इस तरह की गुंडागर्दी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Recent Comments