Monday, November 25, 2024
HomeStatesUttarakhandकसीगा स्कूल में 5वां अखिल भारतीय पी.सी बत्ता मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का...

कसीगा स्कूल में 5वां अखिल भारतीय पी.सी बत्ता मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का 15 अप्रैल से होगा आयोजन

देहरादून, विश्वभर के क्रिकेट प्रेमी मौसम के बदलते तेवर और बढ़ते तापमान में इन दिनों आई.पी.एल 20-20 मैच का आनंद उठा रहें हैं। वहीं नई पहल करने वाला कासीगा स्कूल ने भी देश को होनहार खिलाड़ी प्रदान करने की मंशा से और खिलाडियों को ऊर्जावान बनाने के उद्देश्य से अखिल भारतीय पी.सी. बत्ता मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति में कुछ अलग करने की इच्छा शक्ति होती है। जो उसे नींद से जगाये रखती है और चैम्पियन बनने की दिशा में सार्थक पहल करता है।

दून स्थित कासीगा स्कूल में अखिल भारतीय पाँचवा पी.सी. बता मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 15 अप्रैल से हो रहा है।
यह टूर्नामेंट कासीगा स्कूल के चेयरमैन श्री रमेश बता के सपनों का प्रतिफलन है, जिसे उन्होंने अपने पिता स्वर्गीय प्रकाश चंद बत्ता की स्मृति के रूप में स्थापित किया है। बहुमुखी प्रतिभा के धनी श्री रमेश बता स्वयं एक उत्साही खिलाड़ी हैं और उनकी संकल्पना यह है कि छात्रों को टूर्नामेंट में प्रतिभाग कराकर, उनकी क्षमता एवं दक्षता को उन्नति देकर देश को उत्कृष्ट खिलाड़ी प्रदान किये जायें।
क्रिकेट की दुनिया में अपने ५० वर्षों के सुदीर्घ अनुभव को एक साक्षात्कार में साझा करते हुए श्री रमेश बता ने बताया कि टीम की सफलता का दारोमदार किसी एक व्यक्ति पर नहीं, अपितु सबकी सहभागिता पर टिका होता है और कोई भी टीम जीतने के लिए ही खेला करती है। उनका मानना है कि वही खिलाड़ी मैदान में अपनी सफलता के परचम लहरा सकता है जो एकाग्र भाव से सकारात्मक सोच के साथ अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर पिच पर खेलता है। अखिल भारतीय पी. सी बता मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट इसी सृजनात्मक सोच का सुनहरा क्रियान्वयन है।

आधुनिक सुविधाओं से संपन्न कासीगा स्कूल का क्रिकेट मैदान द ओवल अपनी विशेषताओं के लिए विख्यात हैं। यह क्रिकेट मैदान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी की क्षमता एवं गुणवत्ता रखता है और अरुण जेटली मैदान, दिल्ली तथा आई एस बिन्द्रा मैदान, मोहाली से भी बड़ा है। इन्ही विशेषताओं के कारण बी सी सी आई से प्रमाणित इस मैदान ने विजय हजारे तथा रणजी ट्रॉफी क्रिकेट मैच की मेजवानी की है। राष्ट्रीय स्तर के अनेक नामचीन खिलाडियों ने इस पिच पर खेलने का आनंद उठाया है और स्टूडेंट ऑफ द ईयर व जर्सी फिल्मों में भी इसकी खूबसूरती को प्रदर्शित किया गया है। चेयरमैन श्रीरमेश बता के संरक्षण में कासीगा स्कूल का यह क्रिकेट मैदान स्तरीयता में देशभर के सभी विद्यालयों में अपना अन्यतम स्थान रखता है तथा हमेशा मैचों की मांग में बना रहता है।

पी.सी. बता क्रिकेट टूर्नामेंट के इस महाकुम्भ में कासीगा की टीम सहित देश के विभिन्न प्रान्तों से आई हुई १८ टीमें भाग ले रही हैं। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र हिमाचल और हरियाणा से आने वाली टीमों की मेजबानी करने वाले कासीगा स्कूल के लिए यह गौरव की बात है कि कोरोना काल के बाद भी प्रतिभागी टीमों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है। टीमों के उत्साह को देखकर ऐसा लगता है कि चेयरमैन श्री रमेश बता की संकल्पना को स्वरूप मिल रहा है।

१५ अप्रैल २०२३ को कासीगा स्कूल के विशाल प्रांगण में ओपनिंग मैच की शुरुआत के लिए वेल्हम बॉयज एवं वाइनवर्ग एलेन स्कूल की टीम मैदान पर उतरेंगी ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments