“अगस्त्य मुनी विकास खण्ड का दूरस्थ गॉव खाल्यूं लम्बे इंतजार के बाद सड़क मार्ग से जुड़ गया। गॉव के सड़क से जुड़ने की खुशी में ग्रामीणों ने ढोल-दमाऊं बजाकर खूब जश्न मनाया। इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क काट रहे जेसीबी चालक को रुपयों की माला पहनाकर स्वागत किया”।
(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- आखिरकार अगस्त्यमुनी बाजार के ऊंपर कार्तिक स्वामी मंदिर की तलहटी में बसा खाल्यूं गांव लम्बे इंतजार के बाद सड़क से जुड़ गया। गॉव में सड़क पंहुचने की खुशी इस कदर कि ग्रामीणों ने ढोल- ढमाऊं के साथ खूब जश्न मनाया व सड़क काट रहे जेसीबी चालक को रुपयों की माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
अगस्त्यमुनि विकास खण्ड के अंतर्गत खाल्यूँ के ग्रामीण लंबे समय से गॉव के सड़क मार्ग से जुड़ने का इंतजार कर रहे थे। रविवार को जैसे ही सड़क निर्माण में लगा जेसीबी गाँव के नजदीक पहुँचा, ग्रामीणों की खुशी इस कदर झलकी कि ग्रामीणों द्वारा जेसीबी चालक को नोटो की माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। ढोल-दमाऊ की थाप पर ग्रामीणों ने जमकर जश्न मनाया। महिला मंगल दल अध्यक्ष अरुणा देवी,की अगुवाई में गॉव की महिलाएं फूल माला लेकर जेसीबी चालक के स्वागत को पंहुची।
ग्रामीण महिलाओं का कहना था सड़क आने से अब गॉव विकास की धारा से जुड़ सकेगा। ग्रामीण अब आसानी से आवागमन की सुविधाओं का लाभ उठा सकेगें।
सड़क के लिये महत्वपूर्ण योगदान अदा करने पर ग्रामीणों ने विधायक केदारनाथ शैला रानी रावत, वरिष्ठ भाजपा नेता खाल्यूं गाँव के मूल निवासी डा कुलदीप आजाद नेगी व जिलापंचायत सदस्य कुलदीप सिंह कंडारी का विशेष आभार ब्यक्त किया।
गाँव के प्रधान माणिक लाल, ग्रामीण नत्था सिंह नेगी, भरत सिंह नेगी, महावीर सिंह, संजय सिंह, जीतपाल सिंह नेगी, वीरपाल सिंह नेगी , सरिता देवी, सुमन देवी, कांता देवी समेत अन्य ग्रामीणों ने सड़क आने को ऐतिहासिक उपलब्धि बताया है।
Recent Comments