ऋषिकेश, नगर निगम महापौर अनिता ममगांई ने गुमानीवाला क्षेत्र में सड़कों एवं नालियों का निरीक्षण किया। क्षेत्र में कुछ नालियों के बंद पाये जाने से नाराज महापौर ने तत्काल प्रभाव से नालियों में पानी की निकासी के लिए नालियों में अंडर पाईप डालने के निर्देश दिए।
वार्ड संख्या 36 के अंतर्गत गुमानी वाला क्षेत्र में महापौर ने सड़कों एवं नालियों की स्थिति का जायजा लिया। वार्ड संख्या 29 में नाली के कई स्थानों पर जलभराव से नाखुश दिखी महापौर ने तत्काल निगम अधिकारियों को पानी की निकासी के लिए अंडरग्राउंड पाईप डालने के निर्देश दिए।
महापौर ने क्षेत्रवासियों को बताया कि निगम के ग्रामीण क्षेत्रों में सीवर लाईन डलने के बाद सड़क निर्माण किया जाना है। इससे पहले ग्रामीणों को कोई समस्या ना हो इसके लिए तमाम आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सफाई को लेकर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। बेहतर सफाई के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये हैं। गर्मियों के मौसम में
मच्छरजनित रोग फैलने की आशंका बढ़ जाती है। इसको लेकर निगम सजग है। नालियों में जलनिकासी व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इस दौरान पार्षद विपिन पंत, अधिशासी अभियंता दिनेश प्रसाद उनियाल, सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा, सुभाष सेमवाल, विनय बलोधी, संदीप रतूड़ी, वीर सिंह नेगी, मान सिंह बुटोला, धनीराम जोशी, जनार्दन नवानी, मनोज गुसाईं , शारदा, भवानी रौथान ,सुनीता ,गीता, जगदम्बा देवी, शकुंतला देवी, अंजू आदि मोजूद रहे।
जिलाधिकारी अल्मोड़ा 3 मार्च को करेंगी विकास कार्यो का निरीक्षण
अल्मोड़ा, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह मर्तोलिया ने बताया कि जिलाधिकारी वन्दना द्वारा 3 मार्च को तहसील अल्मोड़ा अन्तर्गत सुबह 1030 बजे से विकास कार्यो का निरीक्षण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा लाखुउड्यार पेटशाल, राजकीय इण्टर कालेज पेटशाल एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय पेटशाल, त्रिनेत्रेश्वर एवं एकादश रूद्र महादेव मन्दिर समूह बमनस्वाल, नौ देवल मन्दिर समूह बानठौक एवं राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, बमनस्वाल का निरीक्षण व जनप्रतिनिधियों/स्थानीय जनता के साथ बैठक की जायेगी।
उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिलाधिकारी के निरीक्षण/भ्रमण के दौरान जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के दृष्टिगत अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित आवश्यक अभिलेखों सहित उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।
एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में अपराधियों पर हो रही है सख्त कार्यवाही
‘रानीखत पुलिस ने 5 हजार के ईनामी गैगस्टर एक्ट के वारंटी को किया गिरफ्तार’
अल्मोड़ा, एसएसपी अल्मोड़ा श्रीमती रचिता जुयाल द्वारा जनपद की कमान संभालते ही अपराधों पर लगाम लगाने के लिए समस्त सीओ/थाना/चौकी प्रभारियों व एसओजी/एएनटीएफ टीम को अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने तथा वांछित/ईनामी अभियुक्तों की धरपकड़ अभियान में तेजी लाकर फरार चल रहे अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार करने के सख्त निर्देश दिये गये है।
निर्देश के क्रम में सीओ रानीखेत टी0आर0 वर्मा के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक रानीखेत नासिर हुसैन के नेतृत्व में रानीखेत पुलिस टीम द्वारा थाना भतरौजखान में पंजीकृत एफ आई आर नंबर 5 /2023 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित 5 हजार के ईनामी अभियुक्त पवन कश्यप पुत्र गजराज निवासी खड़कपुर देवीपुरा मां शीतला देवी मंदिर के पास थाना आईटीआई जिला उधम सिंह नगर को सुरागरसी पतारसी कर दिनांक 28 फरवरी 2023 को दबिश देकर काशीपुर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक रानीखेत नासिर हुसैन
2. हेड कानि0 पारस पाल रानीखेत
3. हेड कानि0 नरेंद्र कुमार रानीखेत
एम्स ने ’मां पूर्णागिरी स्वास्थ्य चेतना यात्रा’ के दौरान स्वच्छता जागरुकता शिविर का किया आयोजन
देहरादून, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश द्वारा आयोजित ’मां पूर्णागिरी स्वास्थ्य चेतना यात्रा’ के दौरान जनपद उधमसिंह नगर के विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं के लिए स्वच्छता संबन्धी जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। वाई-20 कंसल्टेंसी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने पर जोर दिया गया।
उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल स्थित जनपद उधमसिंह नगर के नदन्ना और सदासारिया गांवों में आयोजित जन-जागरुकता शिविर के दौरान स्कूली बच्चों और क्षेत्र के युवाओं को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करते हुए बताया गया कि जीवन में अधिकांश बीमारियां दूषित खाद्य पदार्थ, दूषित पेयजल के सेवन से और साफ-सफाई के अभाव में ही पनपती हैं। विभिन्न स्थानों तथा स्कूलों में आयोजित कार्यक्रमों में आम लोगों को साफ-सफाई का महत्व बताकर स्वच्छ भारत जागरुकता अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया गया।
एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर( डॉ.) मीनू सिंह ने अपने संदेश में कहा कि अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने, प्रदूषण मुक्त वातावरण और शहरों, कस्बों, गांवों तथा शहरों में हरित क्रांति को साकार करने के लिए युवाओं को स्वच्छता मिशन में सक्रिय रूप से शामिल होना चाहिए। अभियान के संरक्षक चिकित्सा अधीक्षक प्रो. संजीव कुमार मित्तल ने स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए मेडिकल, नर्सिंग और अन्य काॅलेजों के छात्र-छात्राओं द्वारा सक्रिय भूमिका निभाने की बात कही।
शिविर की समन्वयक उप चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. पूजा भदौरिया ने बताया कि इस दौरान जागरुकता कार्यक्रम में पोस्टर प्रदर्शनी के माध्यम से स्कूली बच्चों को साफ-सफाई का महत्व बताया गया। साथ ही सेनेटाइजर व साबुन का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर अस्पताल प्रशासन के डाॅक्टर लेविन राव दसारी, इंटर्न डॉ. राजेंद्र राठौर और सीनियर नर्सिंग ऑफिसर राम कुमार ने आम लोगों को मलेरिया की रोकथाम, हाथ की स्वच्छता बनाए रखने व ठीक ढंग से हाथों धोने की प्रक्रिया, सूखे और गीले कचरे के रूप में अपशिष्ट पदार्थों का पृथकीकरण करने आदि विषयों पर विभिन्न लाभदायक जानकारियां दी। इस अवसर पर नर्सिंग स्टाफ सहित कई अन्य लोग शामिल रहे।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को हटाओ; पीएम मोदी और अमित शाह से कश्मीरी पंडितों की अपील
श्रीनगर, कश्मीर में हो रहे कश्मीरी पंडितों पर हमले से वहां कश्मीरी पीडित गुस्साए हैं, उन्होंने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के इस्तीफे की मांग की है। कश्मीरी पंडित संघर्ष समिति से जुड़े लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी और होम मिनिस्टर अमित शाह से मांग की है कि कश्मीर में पंडितों की सुरक्षा पुख्ता की जाए।
पुलवामा में कश्मीरी पंडित की आतंकियों द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने से गुस्साए लोगों
ने एलजी मनोज सिन्हा को भी पद से हटाने की मांग की है। कश्मीरी पंडितों के संगठन ने बयान जारी कर कहा, ‘कश्मीरी पंडित संघर्ष समिति आप से हाथ जोड़कर यह अपील करती है कि वे अपने निजी एजेंडा को छोड़कर इस समस्या को गंभीरता से लें। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को तत्काल हटाया जाए।’
कश्मीरी पंडितों ने कहा कि आतंकवादी आए दिन लोगों को मार रहे हैं। कश्मीरी पंडितों ने केंद्र सरकार से अपील की है कि तत्काल सख्त ऐक्शन के आदेश जारी किए जाएं। कश्मीरी पंडितों को मारने वाले आतंकवादियों को नेस्तनाबूद किया जाए। घाटी में कश्मीरी पंडितों के अलावा अन्य अल्पसंख्यक समुदाय भी खतरे का सामना कर रहे हैं। उन्हें भी आए दिन आतंकियों के हाथों मौत का शिकार होना पड़ रहा है। इन लोगों ने अपील की कि कश्मीर में केंद्र सरकार को कोई भी प्रयोग बंद कर देना चाहिए। यहां लोग मारे जा रहे हैं और ऐसी स्थिति बनी नहीं रह सकती।
कश्मीरी पंडित संघर्ष समिति ने कहा कि कश्मीर के हालात बदतर हो चले हैं। यहां कश्मीरी पंडितों की आजीविका और जिंदगी पर खतरा पैदा हो गया है। हिंदू यहां डर के साये में रह रहे हैं। आर्टिकल 370 हटाने के बाद भी यहां कोई सुधार नहीं हुआ है। गौरतलब है कि रविवार को ही एक और टारगेट किलिंग में आतंकवादियों ने बैंक में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करने वाले एक कश्मीरी पंडित की हत्या कर दी। पुलवामा के अचन के रहने वाले संजय शर्मा पर संदिग्ध आतंकवादियों ने फायरिंग कर दी। यह घटना उस वक्त हुई, जब संजय शर्मा अपने स्कूटर से बाजार जा रहे थे।
Recent Comments