पिथौरागढ़, जिले कि 63वीं वर्षगांठ पर विभिन्न संगठनों के लोगों द्वारा मानसरोवर वाटिका में पिथौरागढ़ जिले कि सुख समृद्धि की कामना करते हुये विभिन्न प्रजातियों के 63 पौधे लगाये गये।
इस अवसर पर बोलते हुये वक्ताओं ने कहा कि 24 फरवरी 1960 को पिथौरागढ़ जिले का गठन अल्मोड़ा जिले की 32 पहिया को अलग कर किया गया, बाद में चंपावत तहसील को भी इसमें मिला दिया। 7218 कि.मी क्षेत्रफल वाला यह जिला विकास के कई पायदानों को पार तो कर चुका है लेकिन स्वास्थ व शिक्षा के क्षेत्र में अभी भी बहुत कुछ किये जाने कि आवश्यकता है। सभी ने इस बात पर बल दिया कि पिथौरागढ़ को बेहतर पिथौरागढ़ बनाने के लिये हमें पूर्ण मनोयोग के साथ कार्य करना होगा।
इस मौके पर पर्यावरण प्रेमी दिनेश गुरुरानी ने कहा कि जिले की वर्षगाठ पर लगाये गये यह पौधे हमें कुछ खट्टी व मीठी यादों के साथ प्रेरणा देने का काम करेंगे।
कार्यक्रम में चंचल भंडारी, जावेद खान, सभासद किशन खड़ायत, चन्द्रशेखर मखौलिया प्रकाश पाण्डे, वनदरोगा ब्रजेश विश्वकर्मा, गिरीश जोशी, वेद प्रकाश, भुवन पाण्डे, राकेश पुरी, पदमसिंह, हरसिंह, शेरसिह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जुगल किशोर पाण्डे ने किया । लोकगायक सुरेश प्रसाद ‘सुरीला’ व कन्या जूनियर हाईस्कूल मंडप के बच्चों ने लोकगीतों की प्रस्तुति दी।
Recent Comments