नई दिल्ली, घर में रखे पालतू तोते के कारण एक शख्स को इतनी भारी कीमत चुकानी पड़ी जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान है। ये घटना ताइवान की है। जानकारी के अनुसार, तैनान नाम की जगह पर एक हुआंग सरनेम वाला शख्स रहता है, जिसने दो पालतू तोते पाल रखे हैं। वो उन्हें अपने साथ पार्क में लेकर गया था, ताकि वो खुद एक्सरसाइज़ कर ले और तोते थोड़ा उड़ लें।
इसी बीच एक तोते ने जॉगिंग कर रहे एक शख्स को अपने पंखों से ऐसा डराया कि वो गिर गया। इस तरह गिरने से उसके हिप का ज्वाइंट हिल गया और हड्डी भी टूट गई। उसे सीधा अस्पताल जाना पड़ गया और रिकवरी में 6-7 महीने का वक्त लग गया। फिर हुआ यूं कि शख्स ने तोते के मालिक पर मुकदमा कर दिया।
40 सेंटीमीटर लंबे और 60 सेंटीमीटर के पंखों वाले तोते की इस हरकत की वजह से कोर्ट में केस चला। कोर्ट इस बात से सहमत हुई कि ये तोते के मालिक की लापरवाही है। ऐसे में उसे 3.04 मिलियन न्यू ताइवानीज़ डॉलर यानि 75 लाख रुपये का जुर्माना देने और 2 महीने तक जेल में रहने की सज़ा सुनाई गई। फिलहाल तोते का मालिक फैसले के खिलाफ अपील करने वाला है क्योंकि ये उसे काफी ज्यादा लग रहा है।
Recent Comments