देहरादून, फार्मासिस्टों की पदोन्नति, वेतनमान डाउनग्रेड, पदों में कमी, पुरानी पेंशन, एसीपी आदि मांगों को लेकर फार्मासिस्टों ने देहरादून के अस्पतालों में चौथे दिन गुरुवार को भी काली पट्टी बांधकर काम किया। आठ अक्टूबर तक अस्पतालों में फार्मासिस्ट काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। नौ अक्टूबर को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक है। मांगों पर सहमति नहीं बनने की दशा में 10 अक्टूबर को डीजी हेल्थ कार्यालय पर धरना दिया जाएगा।
जिलाध्यक्ष सुधा कुकरेती ने बताया कि देहरादून के दून, कोरोनेशन, गांधी, प्रेमनगर, रायपुर, डोईवाला, ऋषिकेश, चकराता, सहसपुर, कालसी, त्यूणी, सहसपुर समेत तमाम अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों में काली पट्टी बांधकर फार्मासिस्ट कार्य कर रहे हैं। प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देश पर यह आंदोलन किया जा रहा है। मंत्रियों एवं अफसरों के कई चक्कर काट चुके हैं, अब बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
Recent Comments