Monday, November 25, 2024
HomeStatesUttarakhandउत्तराखंड में सशक्त भू-कानून के लिए दून की सड़कों पर उतरी महिलाएं

उत्तराखंड में सशक्त भू-कानून के लिए दून की सड़कों पर उतरी महिलाएं

देहरादून। उत्तराखंड में सशक्त भू कानून लागू करने, मूल निवास के मुद्दों को हल करने और उत्तराखंड आंदोलनकारियों की मांगें पूरी करने को लेकर उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच के नेतृत्व में रविवार को विभिन्न संगठनों ने गांधी पार्क से सीएम आवास के लिए कूच किया। आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी और जिलाध्यक्ष प्रदीप कुकरेती के नेतृत्व में मसूरी, ऋषिकेश, विकासनगर आदि जगहों से भी विभिन्न संगठनों के लोग देहरादून पहुंचे। सीएम आवास कूच के लिए महिलाएं भी बड़ी संख्या में मौजूद थी। महिलाओं ने मौके पर जन गीत गाए।

 

राज्य स्तरीय जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में आरना, पार्थ, मोनिषा, अक्षत विजेता

देहरादून। टोक्यो ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने का एक साल पूरा होने पर एथलीट खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के सम्मान में राज्य स्तरीय जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न वर्गों में आरना, पार्थ, मोनिषा, अक्षत, रिया, उत्सव विजेता रहे। एएफआई के निर्देशानुसार उत्तराखंड एथलेटिक एसोसिएशन ने बच्चों से लेकर ओपन वर्ग के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में हुआ। जिसमें विभिन्न जिलों व विभागों से लगभग 157 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का विशेष आकर्षण अंडर-10 वर्ग के बच्चों की प्रतियोगिता रही। जिसमें बच्चों ने जैवलिन थ्रो की बारीकियां सीखी, साथ ही उनके अभिभावकों ने भी प्रतियोगिता का आनंद लिया। मुख्य अतिथि अर्जुन अवार्डी चित्रा के। बहल ने विशिष्ट अतिथि ओलम्पियन मनीष रावत संग संयुक्त रूप से किड्स जैवलिन को फेंक कर उद्घाटन किया व विभिन्न वर्ग के विजेता प्रतिभागियों को मैडल, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के समापन के मुख्य अतिथि बलूनी ग्रुप के एमडी विपिन बलूनी ने अंडर-20 व ओपन ग्रुप के विजेताओं को मैडल व प्रशस्ति पत्र देकर किया। उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ सचिव केजे एस कलसी ने सफल प्रतियोगिता के लिए निर्णायकों व स्पोर्टस कॉलेज के खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया। निर्णायकों की भूमिका उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ के ऑफिशियल ने निभाई। जिनमें संदीप सिंह-कंपटीशन डायरेक्टर, लोकेश कुमार-कंपटीशन मैनेजर, नीरज शर्मा, हेमराज सिंह, अफजाल बेग, अवतार सिंह, आरएस राणा, उर्मिला राणा, सुनीता रावत, प्रवीण पुरोहित, ललित उपाध्याय, कुंवर राणा उपस्थित रहे। जिन खिलाड़ियों ने जैवलिन प्रतियोगिता में एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के मानक पूरे किए, उनका सलेक्शन नोर्थ ज़ोन, नेशनल यूथ व जूनियर नेशनल के लिए होगा। मौके पर गुरुफूल सिंह, विनोद पोखरियाल, पाकिंदर सिंह, अजय बहुगुणा, प्रीतम बिंद, अनूप बिष्ट देवभूमि द्रोणाचार्य अवॉर्डी, मोइन खान उपस्थित रहे। मंच संचालन नरेश नयाल ने किया।
ये रहे विजेता-
अंडर 10-बालिका-आरना पुंडीर, बालक-पार्थ पालीवाल
अंडर-14-बालिका-मोनिषा, बालक-अक्षत पंवार
अंडर 16-बालिका-रिया कुमारी, बालक-उत्सव त्यागी
अंडर-18-बालिका-अंजलि नेगी, बालक-अजीत कुमार यादव
अंडर-20-बालिका-भागवती राणा, बालक-विकास शर्मा,
महिला-अंजलि सिरोही, पुरूष-गौरव सिंह

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments