Thursday, November 28, 2024
HomeNationalदेश में कोविड संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव...

देश में कोविड संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखा पत्र

नई दिल्ली, एएनआई: केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कोविड-19 प्रतिबंधों को लेकर समीक्षा करने के लिए कहा है। उन्होंने एक पत्र लिखकर कोरोना के कारण लगे अतिरिक्त प्रतिबंधों की समीक्षा कर उनमें संशोधन या फिर उन्हें समाप्त करने के लिए कहा है।

राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार आ रही गिरावट का जिक्र करते हुए यह कहा गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को लिखे एक पत्र में कहा कि भारत में कोविड-19 महामारी 21 जनवरी से लगातार कम हो रही है। पिछले हफ्ते औसत दैनिक मामले 50 हजार से ज्यादा थे, जबकि पिछले 24 घंटे में 30 हजार नए मामले मिले है और दैनिक संक्रमण दर भी ढाई प्रतिशत से नीचे आ गई है।

भूषण ने कहा कि शुरआती महीनों में अधिक मामले सामने आने के मद्देनजर कुछ राज्यों ने अपनी सीमाओं और हवाईअड्डों पर अतिरिक्त पाबंदियां लगाई थीं। उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण से प्रभावी रूप से निपटने के साथ-साथ यह भी महत्वपूर्ण है कि लोगों का आवागमन और आर्थिक गतिविधियां राज्य स्तर पर लगाई गई अतिरिक्त पाबंदियों के चलते प्रभावित नहीं हों। भूषण ने पत्र में कहा है, ‘वर्तमान में चूंकि पूरे देश में संक्रमण के मामले घटने की प्रवृत्ति नजर आ रही है, ऐसे में यदि राज्य/केंद्र शासित प्रदेश अतिरिक्त पाबंदियों की समीक्षा/संशोधन करते हैं या उन्हें हटाते हैं तो यह उपयोगी होगा।’ उन्होंने कहा है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने विदेशों से आने वाले यात्रियों के लिए 10 फरवरी को अपने दिशानिर्देश संशोधित किए थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments