नई दिल्ली, । 2022 में पेंशनर्स के लिए खुशखबरी आ रही है। सरकार ने उनकी बढ़ी महंगाई राहत (Dearness Relief, DR) को उनके पेंशन खाते में क्रेडिट करने की मंजूरी दे दी है।
इससे करोड़ों पेंशनर्स को फायदा होगा। सरकार ने बैंकों से कहा है कि जिन पेंशनर्स की महंगाई राहत में जो भी बढ़ोतरी की गई है, उन्हें उसके मुताबिक पेंशन कैलकुलेट कर देना शुरू कर दें। बैंकों को संबंधित डिपार्टमेंट के आदेश का इंतजार करने की जरूरत नहीं है।
सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस के सीनियर अकाउंट्स अफसर सतीश कुमार गर्ग के मुताबिक बैंकों को जल्द से जल्द Central Civil Pensioners, Freedom fighters (SSS Yojana), Justices of the Supreme Court, Members of Parliament और दूसरे पेंशनरों को रकम जारी करनी है। इसमें वह बढ़ोतरी शामिल होगी, जो उनके विभागों ने लगाई है। इस बारे में वे विभाग पहले ही आदेश जारी कर चुके हैं। अगर पेंशन ड्राइंग बैंक को आदेश नहीं मिला है तो वह उनके पोर्टल पर इसकी जानकारी ले सकता है।
इन विभागों ने दिया आदेश
Department of Pension and Pensioners’ Welfare (DoPPW)
Freedom Fighters & Rehabilitation (FFR) Division, Ministry of Home Affairs
Department of Justice
Ministry of Civil Aviation & Tourism
Department of Public Enterprises
बता दें कि सरकार ने फ्रीडम फाइटर्स की महंगाई राहत (Dearness Relief, DR) में पहले ही इजाफा किया है। 1 जुलाई 2021 से स्वतंत्रता सेनानी पेंशनभोगियों को मंहगाई राहत की संशोधित दरें लागू की गई हैं। उनकी पेंशन 3000 रुपये से 9000 रुपये तक बढ़ाई गई है। गृह मंत्रालय ने 28 जुलाई 2021 को निर्देश दिया था, जो स्वतंत्रता सेनानी को 1 जुलाई 2021 से 29% महंगाई राहत देने के संबंध में है।
Recent Comments