Tuesday, November 26, 2024
HomeStatesUttarakhandविधायक महेश जीना पर हुआ हमला, बेहोश हालत में अस्पताल में हुये...

विधायक महेश जीना पर हुआ हमला, बेहोश हालत में अस्पताल में हुये भर्ती

अल्मोड़ा,भाजपा के सल्ट विधायक महेश जीना पर हमला करने की खबर आ रही है, अल्मोड़ा के भाकुड़ा के पास एक व्यक्ति ने विधायक पर हमला कर दिया। खुद को कथित रूप से भाजपा उपाध्यक्ष बता रहे व्यक्ति ने विधायक की नाक पर मुक्का मार दिया, जिससे वह बेहोश हो गए। बताया जा रहा है कि इस दौरान पथराव भी किया गया। विधायक को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया। फिलहाल मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।

विधायक जीना ने गुरुवार को दिन में देघाट क्षेत्र में भैड़गांव और भरसोली में दो सड़कों का उद्घाटन किया जिसके बाद उन्होंने शाम तीन बजे भरसोली में दिन की रामलीला का उद्घाटन किया। शाम साढ़े चार बजे विधायक काफिले के साथ भाकुड़ा पहुंचे। यहां पर खुद को कथित रूप से भाजपा उपाध्यक्ष बता रहे व्यक्ति ने चार-पांच लोगों के साथ उनकी कार रोक दी और उनसे उलझ पड़ा। उसने गाड़ी में बैठे विधायक की नाक पर मुक्का मारा, जिससे कुछ देर के लिए विधायक बेहोश हो गए। मुक्का मारने वाले व्यक्ति को लोगों ने पकड़ कर मौके पर पहुंचे और तहसीलदार के हवाले कर दिया। जबकि उसके दूसरे साथी भाग गए। विधायक को उपचार के लिए अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र स्याल्दे में भर्ती कराया गया। सूचना के बाद एसडीएम शिप्रा जोशी भी अस्पताल पहुंचीं |

गुरुवार शाम सत्ताधारी पार्टी के विधायक पर हमला होने के बाद इस संबंध में रात को जानकारी के लिए फोन करने पर न एसडीएम ने फोन उठाया और न ही डीएम ने।
एसएसपी ने राजस्व क्षेत्र की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया। और तो और कुमाऊं कमिश्नर ने भी फोन नहीं उठाया। ऐसी स्थिति में कहीं आपदा आ जाए तो इन अधिकारियों से आपदा प्रबंधन की कितनी उम्मीद की जाए, विचारणीय है।

 

जागर से किया देवताओं का आह्वान, धरोहर संस्कृति एवं कला उत्सव का शुभारंभ

देहरादून, प्रदेश की राजधानी दून में जागर गायन के साथ देवताओं का आह्वान कर धरोहर संस्कृति एवं कला उत्सव का शुभारंभ किया गया। दून के रेंजर्स मैदान में गुरुवार को धरोहर संस्कृति एवं कला का उत्सव का देर शाम कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने शुभारंभ हुआ। इस मौके पर सुबोध उनियाल ने कहा कि कला, कलाकार और हस्तशिल्पकार के लिए यह एक बेहतरीन मंच है। उन्होंने कहा कि इससे कोरोना से उपजे हालात से कलाकार और हस्तशिल्पकार उबर पाएंगे। इसके बाद नीति-माणा घाटी सांस्कृतिक दल की ओर से पौणा नृत्य की प्रस्तुति देते हुए कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। ढोल-दमाऊ पर राखी और उनके ग्रुप की ओर से प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात राजेश्वरी देवी और रोशन लाल ने जागर गायन प्रस्तुत किया। दृष्टि काला और उनके सहयोगियों ने गढ़वाली लोकगीत प्रस्तुत किए। 10 दिन तक चलने वाले इस उत्सव में दून जनता विभिन्न कार्यक्रमों का लुफ्त उठायेगी |Art Festival Begins With The Invocation Of The Gods From Jagar - जागर से किया  देवताओं का आह्वान, कला उत्सव आगाज - Dehradun News

कार्यक्रम के दौरान आयोजक अंतरराष्ट्रीय साहित्यकार डॉ. बुद्धिनाथ मिश्र ने कहा कि कोरोना की वजह से लंबे समय से कलाकार बेरोजगार थे। उन्हें एक मंच देने के लिए धरोहर एक नई शुरुआत है। फिल्म निर्माता सुनील वर्मा ने देहरादून की जनता से अधिक से अधिक संख्या में आयोजन से जुड़ने की अपील की। समाजसेवी फिरोज ने कहा कि यहां उत्तराखंड से आने वाले कलाकारों को मंच देने के साथ ही हस्तशिल्पकारों को अच्छा बाजार भी मिल रहा है। इस मौके पर संस्कृतिकर्मी हिमांशु दरमोड़ा आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments