Tuesday, November 26, 2024
HomeStatesUttarakhandओएनजीसी के रिटायर बुजुर्ग से साइबर ठगी

ओएनजीसी के रिटायर बुजुर्ग से साइबर ठगी

देहरादून। ओएनजीसी के रिटायर बुजुर्ग से साइबर ठगी ने 49,760 रुपये का चूना लगा दिया। आरोपी ने खुद को बीएसएनएल कर्मी बताकर पीड़ित को फोन किया। उनके मोबाइल की ऑनलाइन केवाईसी का झांसा देकर मोबाइल का एक्सेस लिया और रकम ठग ली। ठगी अंसारी मार्ग निवासी 70 वर्षीय कृष्ण गांधी के साथ हुई। वह ओएनजीसी से रिटायर हैं और काफी पुराना बीएसएनएल का सिम उनके पास है। उनके फोन पर बीते 20 अक्तूबर को एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को बीएसएनएल का कर्मचारी बताया। कहा कि उनके मोबाइल की केवाईसी अपडेट नहीं है। जल्द अपडेट नहीं कराया तो उनका मोबाइल बंद हो जाएगा। इसके बाद फोन करने वाले ने ऑनलाइन केवाईसी की बात कहते हुए उनके मोबाइल में ऐनी डेस्क एप डाउनलोड करवाई। इसके बाद उससे पीड़ित के फोन का एक्सेस ले लिया।

पीड़ित से आरोपी ने इसके बाद उनके एटीएम कार्ड से दस रुपये की ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने को कहा। उसके बताए अनुसार पीड़ित ने किया तो इसके बाद उनके खाते से दो ट्रांजेक्शन में 49,760 रुपये कट गए। शहर कोतवाल रितेश साह ने बताया कि ठगी को लेकर उन्होंने साइबर पुलिस स्टेशन और थाने में तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments