पौड़ी, आगामी वर्ष में राज्य में विधान सभा चुनाव होने हैं, ऐसे में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है नेताओं का एक-दूसरे दल में शामिल होने का सिलसिला जारी है। पौड़ी के श्रीनगर में उत्तराखंड क्रांति दल के नेता मोहन काला के चौथान क्षेत्र में जनसंपर्क कार्यक्रम दौरान 25 अक्टूबर को बूंगीधार मिलन केन्द्र सभागार में आयोजित कार्यकारिणी बैठक की संपन्न हुई। इस दौरान क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा और कांग्रेस छोड़कर उत्तराखंड क्रांति दल का दामन थामा | यूकेडी नेता मोहन काला लगातार क्षेत्र में अपने जनाधार को बढ़ाने के श्रीनगर विधानसभा के गांव-गांव जाकर जनसंपर्क कर रहे है। जहां क्षेत्रिय जनता का उन्हें जबरदस्त समर्थ मिल रहा है। चौथान क्षेत्र भ्रमण के दौरान मोहन काला ने लगभग 20 से अधिक गांवों में जनसंपर्क किया। उन्होंने हर गांव में लोगों की दिक्कतें सुनी,और उनके निर्वाण के लिए सरकार के अधिकारियों सं संपर्क कर इनके समाधान के लिए प्रयास किया। साथ ही क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि 2022 में चुनाव में यूकेडी की सरकार आने पर पहाड़ की विकास की नई परिभाष होगी।
यूकेडी नेता काला इस क्रम में उन सभी दूर दराज के गांवों का भी पैदल चलकर भ्रमण किया जहां वे पिछले भ्रमण के रद्द होने के कारण नहीं जा पाये थे। इस दौरान लोगों ने गर्म जोशी से मोहन काला का स्वागत किया और उन्हें पूर्ण समर्थन का भरोसा दिया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान गांव-गांव में गांव एवं बूथ स्तर की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया और बूंगीधार बैठक में न्याय पंचायत, मण्डल स्तर और महिला प्रकोष्ठ कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।
उत्तराखंड में यूकेडी के बढ़ते जनाधार के चलते श्रीनगर विधानसभा में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा और कांग्रेस छोड़कर उत्तराखंड क्रांति दल का दामन थामा। जिनमें से मुख्य रूप से राजे सिंह रावत,कन्यूर चोपड़ा कोट, शोभा राम,भवान सिंह, रमेश चंद्र डवाल,सेरामाण्डे,मनवर सिंह पंवार,शंकर सिंह जंदरिया,संदीप कुमार,मनवर सिंह,महेन्द्र सिंह, राकेश कुमार, बसोला,रणी देवी मनियार गांव,कैलाश जोशी,कुंवर सिंह रावत,विशंभर दत्त जोशी लिंगुड़िया,आदि शामिल हैं।
यूकेडी में शामिल हुए इन कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। यूकेडी चौथान परिवार महिला प्रकोष्ठ कार्यकारिणी में बीस से ज्यादा महिलाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। जिनमें मुख्यत: महेशी देवी काला सेरामाण्डे को महिला प्रकोष्ठ कार्यकारी अध्यक्षा, आशा देवी रावत बसोला,महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष,धन्ना देवी गढ़ी गांव,महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्षा, आदि शामिल हैं।
यूकेडी में शामिल होने के बाद सभी कहा कि अब वह कांग्रेस और भाजपा के पांच साल तेरी बारी-पांच साल मेरी बारी की विनाशकारी नीति के जंजाल से मुक्त होना चाहते हैं और 2022 में यूकेडी को पहले विकल्प के रूप में देखना चाहते हैं ।
श्री काला ने जनसंपर्क के दौरान लोगों को बताया कि केवल यूकेडी ही गैरसैंण राजधानी बना सकती है, सख्त भू कानून ला सकती है, मूल निवास 1950 का हक़ लोगों को दिला सकती है, हर घर एक व्यक्ति को रोजगार या बेरोजगारी भत्ता दिला सकती है और क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं में सुधार कर पलायन रोकने में मददगार सिद्ध हो सकती है।
बूंगीधार में बैठक से पहले 24 अक्टूबर को मोहन काला ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ गाजे बाजे सहित जगतपुरी व्यापार मंडल द्वारा संचालित रामलीला में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम चन्द्र और जगत जननी सीता माता के स्वयंवर में शामिल होकर आशिर्वाद प्राप्त किया।
इस दौरान यूकेडी चौथान मंडल अध्यक्ष श्री भण्डारी,कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सिंह बेलवाल,यूकेडी वरिष्ठ नेता सलाहकार बसंत जैंतवाल, यूकेडी थलीसैंण ब्लाक संगठन मंत्री दिनेश रावत,यूकेडी युवा मोर्चा अध्यक्ष आलोक नवानी,यूकेडी संरक्षक जे पी काला,सुरेन्द्र सिंह,बलवंत सिंह,धीरेंद्र सिंह,दिनेश राम,संजय ढ़ौंड़ियाल आदि क्षेत्रीय कार्यकर्ता लगातार मोहन काला के साथ थे। यूकेडी नेता मोहन काला ने यूकेडी चौथान मंडल के सभी कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय वासियों के प्यार और सहयोग हेतु सभी का दिल से आभार व्यक्त किया। पट्टी ढौंडियालस्यूं में भी मोहन काला का ढौंडियालस्यूं क्षेत्र में मातृशक्ति, युवा वर्ग और बुजुर्गो के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान खातोली गांव,सिमखेत गांव में जनसभा के बाद चौखाल मिलन केन्द्र में यूकेडी की भव्य बैठक आयोजित की गई।
उत्तराखंड क्रांति दल के नेता मोहन काला के इस भ्रमण कार्यक्रम की सबसे बड़ी उपलब्धि रही कि थलीसैंण ब्लॉक में भाजपा में उच्च पद पर रहे राजे सिंह रावत ने उत्तराखंड क्रांति दल की सदस्यता ली और उन्हें उत्तराखंड क्रांति दल का थलीसैंण ब्लॉक का अध्यक्ष बनाया गया। उनके साथ लगभग 200 लोगों ने भी उत्तराखंड क्रांति दल की सदस्यता ग्रहण की। इसी के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मेलधार गांव से प्रदीप भंडारी अपने 150 लोगों के साथ उत्तराखंड क्रांति दल में शामिल हुई। उन्हें थलीसैंण ब्लॉक यूकेडी उपाध्यक्ष बनाया गया।
Recent Comments