देहरादून, दून नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा को मेयर काउंसिल ऑफ उत्तराखंड का अध्यक्ष चुना गया। हरिद्वार में हुई बैठक में उनका निर्विरोध चयन हुआ। मेयर काशीपुर रामपाल और मेयर ऋषिकेश अनीता ममगाईं को उपाध्यक्ष चुना गया। रुद्रपुर मेयर उषा चौधरी और हरिद्वार मेयर गौरव गोयल को सचिव चुना गया। इस मौके पर मेयर सुनील उनियाल गामॎ ने कहा कि प्रदेश के सभी नगर निगमों में विकास का मॉडल बनाया जाएगा। जन सेवाओं और सुविधाओं से जुड़ी योजनाओं का बेहतर ढ़ंग से क्रियान्वन किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिले। मेयर काउंसिंल ऑफ उत्तराखंड का अध्यक्ष चुने जाने के बाद प्राथमिकताएं गिनाते हुए सुनील उनियाल गामा ने यह बात कही।
दूसरी ओर, मेयर के दून पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह आतिशबाजी कर उनका जोरदार स्वागत किया। मेयर गामा ने कहा कि प्रदेश के सभी निगमों में साफ-सफाई और सेनिटाइजेशन की व्यवस्था सुधारने पर विशेष फोकस किया गया है। इसको और बेहतर बनाने की दिशा में काम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, कूड़े का बेहतर निपटारे की व्यवस्था बनाई जाएगी ताकि शहरों में गंदगी और कूड़े की समस्या न रहे। इसके अलावा सड़क व नाली निर्माण, स्ट्रीट लाइट, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन कर की व्यवस्थाओं में भी सुधार अपेक्षित है।
उन्होंने कहा कि काउंसिल बनने से अब सभी मेयर एक मंच पर आकर लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए कार्य कर सकेंगे | देर शाम मेयर दून लौटे तो कार्यकर्ताओं ने हर्रावाला, रिस्पना पुल और घंटाघर पर उनका स्वागत किया। इस दौरान आतिशबाजी और ढ़ोल की थाप पर नाचते हुए उन्होंने मेयर गामा को बधाई दी। कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह राजधानी के लिए बड़ी उप लब्धि है। दून प्रदेश का सबसे बड़ा निगम है। मेयर गामा के नेतृत्व में सभी मेयर अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतर काम करने के लिए प्रेरित होंगे। इस दौरान रमनप्रीत सिंह, विजयराज पंवार, विनोद कुमार, अजेयता पंवार, सुभाष यादव, संतोख नागपाल, प्रशांत खरोला, राहुल पंवार, नरेश रावत, स्वाति डोभाल, सतेंद्र नेगी समेत अन्य मौजूद रहे।
Recent Comments