जिपं सदस्य ने जिलाधिकारी को लिखा मार्मिक पत्र, कहा कि जनता को भूखा कौन मार रहा है तथा ठेकेदार को कौन बचा रहा है, इसकी जांच हो।
मुनस्यारी, जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया की तीन दिन के भीतर राशन बुर्फू नहीं पहुंचने पर डीएम कार्यालय के भीतर भूख हड़ताल करने की धमकी के बाद प्रशासन जाग गया। आनन फानन में आज तक 68 कुतंल राशन बुर्फू गोदाम पहुंच चुका है। जिपं सदस्य ने जिला अधिकारी को मार्मिक पत्र लिखा, कहा कि जनता को भूखा कौन मार रहा है तथा ठेकेदार को कौन बचा रहा है, इसकी जांच हो।
इस साल खाद्य विभाग की घोर लापरवाही के कारण ठेकेदार बेलगाम होकर काम कर रहा है। मल्ला जोहार तथा रालम के 13 गांवो में इस बार अप्रैल माह से ही राशन की किल्लत बनी हुई है। आज तक इस तरह की लापरवाही कभी नहीं देखी। राशन के एक – एक दाने के लिए चीन सीमा के नजदीक के गांव के लोग तरस गये। बार बार शिकायत करने के बाद 15 दिन पहले तत्कालीन जिलाधिकारी ने ठेकेदार के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज करने तथा ब्लैक लिस्टेड़ करने के आदेश दिए थे।
सहायक खाद्य निरीक्षक मोहित विजय कुमार ने मुनस्यारी थाने में तहरीर दी थी।
दूसरे दिन तहरीर वापस लेने तथा मल्ला जोहार तथा रालम की जनता की भूखमरी की स्थिति से नाराज जिपं सदस्य मर्तोलिया ने डीएम कक्ष के भीतर भूख हड़ताल करने की धमकी दी थी। जिससे प्रशासन के हांथ पांव फूल गये थे। हैली से राशन भेजने की मांग की थी।
उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने राजस्व पुलिस, बी.आर.ओ.,लोनिवि, खाद्य विभाग की एक टीम बनाकर मल्ला जोहर के लिए मय सैटेलाइट फोन भेजा गया है। टीम ने चालीस घोड़ो में राशन भेजने की व्यवस्था की है। गुरुवार को 34 कुतंल राशन का पहला खैप बुर्फू गोदाम में पहुंचा।आज तक 68 कुतंल राशन पह़ुंचने की सूचना मिली है। टीम सैटेलाइट फोन से पल पल का अपडेट दे रही है।
उपजिलाधिकारी ने बताया कि 130 कुतंल गेहू, चावल, तथा एक कुतंल चीनी तीन दिन के भीतर बुर्फू गोदाम में पह़ुंच जायेगा। राशन वितरण का कार्य भी आज से शुरु हो जाएगा। प्रशासन ने भूख हड़ताल की धमकी के बाद हैली से भी तेज गति से कार्य करके दिखा दिया।
जिपं सदस्य मर्तोलिया ने आज जिलाधिकारी आशीष चौहान को एक मार्मिक पत्र लिखा। कहा कि परिवार की स्थिति खराब थी, फिर भी अपनी जनता को भूखा नहीं देख सकता था। भूख हड़ताल की चेतावनी का प्रशासन ने मान रखा, इसके लिए जिलाधिकारी तथा उपजिलाधिकारी का आभार जताया।
मर्तोलिया ने आगे लिखा है कहा कि जनता को ठेकेदार पांच माह से भूखा मार रहा है। उस ठेकेदार को कौन बचा रहा है। इसकी जांच कर पर्दे के पीछे से बचाने वाले का नाम सार्वजनिक किया जाय।
Recent Comments