हरिद्वार 25 जुलाई (कुलभूषण ) किस प्रकार लाल फिताषाही द्वारा अपने पंसदीदा लोगो को प्रोत्साहित कर विभाग के आम कर्मचारी को दर किनारे किया जाता है यह हरिद्वार के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग की कार्य प्रणाली दर्षाती है। जिसके चलते विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के नेताओ ने आवाज उठा विभाग को चेताने का काम किया है
कोरोना काल में दिन रात एक कर लोगो की सेवा में लगे विभाग के कर्मचारियो की अनदेखी कर विभाग के जनपद स्तर के आलाधिकारी सी एम ओ द्वारा कोविड 19 के दौरान उत्कृश्ट कार्य करने के चलते प्रदेष के मुख्यमंत्री द्वारा प्रषास्ति पत्र दिये जाने के लिए नामों की संस्तुति हेतु भेजे गये सीएमओ कार्यालय में नियुक्त स्टाफ के नामों की संस्तुति किये जाने के चलते चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ ने रोश व्यक्त किया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए कर्मचारी संघ के प्रान्तीयअध्यक्ष दिनेष लखेडा ने बताया कि एक तरफ जहा कोविड 19 के चलते विभिन्न वार्ड ब्याय सफाई कर्मचारीयो व ड्राईवरो तथा अन्य संविदा कर्मचारी दिन रात लोगो की सेवा कार्य मे लग अपनी डयूटी को अंजाम देने में लगेरहे वही प्रदेष सरकार द्वारा ऐसे कर्मचारियो को प्रोत्साहित किये जाने के लिए सीएमओ कार्यालय से नामों की संस्तुति किये जाने को लेकर सीएमओ कार्यालय द्वारा कार्यालय में कार्यपर तैनात कर्मचारियो के नामों की संस्तुति करना सीएमओ कार्यालय की कार्य प्रणाली को स्पश्ट करता है। उन्होने कहा कि मरीजो के बीच रहकर काम कर रहे कर्मचारियो को अंदेखी करने वालो की कार्यप्रणाली के विरोध में आवाज उठा कर्मचारियो के मनोबल को टुटने नही दिया जायेगा
इस बारे में सीएमओ से बात करने पर उन्होने कहा कि जनपद भर से नामों को संस्तुति के लिए मंगाया गया था जिस पर उनमें से नामों की संस्तुति की गयी है ऐसे में यदि कर्मचारियो में कुछ नाराजगी है तो उसका निस्तारण जल्द करा लिया जायेगा
Recent Comments